Hindi

खुद की बन जाएंगी फेवरेट! जब क्रिसमस Party में पहनेंगी 7 Green Dress

Hindi

मरमेड ईवनिंग ग्रीन ड्रेस

क्रिसमस में जब तक जगमगाहट न हो, मजा नहीं आता। आप चमचमाती मरमेड ईवनिंग ग्रीन ड्रेस पहन शाम की रौनक बन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्लिट थाई सीक्वेन ड्रेस

डार्क के बजाय क्रिसमस पार्टी के लिए लाइट ग्रीन सीक्वेन ड्रेस चुनें।स्लिट थाई सीक्वेन ड्रेस में आपको आसानी से सीक्वेन वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिनी क्रिसमस ग्रीन ड्रेस

वेलवेट और शिमर लुक के साथ क्रिएट की गई मिनी क्रिसमस ग्रीन ड्रेस किसी भी स्लिम या कर्वी गर्ल्स पर खूब फबेगी। आपको ऐसी ड्रेस के साथ क्रिस्टल चोकर पहनना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लीटेड ग्रीन ड्रेस

क्रिसमस पार्टी 2024 में आप लाल या सफेद रंग की ड्रेस चुनने की बजाय इस बार ग्रीन फैशनेबल ड्रेस पहनें। प्लीटेड ग्रीन ड्रेस आपको साटन फैब्रिक में मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉटल ग्रीन वेलवेट ऑफ शोल्डर ड्रेस

जरूरी नहीं है कि आप हैव एंब्रॉयडी ड्रेस ही क्रिसमस पार्टी में पहनें। ठंड के मौसल में ग्रीन कलर की वेलवेट ऑफ शोल्डर ड्रेस आपको फैशनेबल डीवा वाला लुक देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रेपी बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आपको चमक वाली ग्रीन ड्रेस नहीं पसंद आ रही है तो क्रिसमस की पार्टी के लिए स्ट्रेपी बॉडीकॉन ड्रेस भी चुन सकती हैं। आपको 2 हजार के अंदर ग्रीन फैशनेबल ड्रेस मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest

2024 में इन इयररिंग्स ने बढ़ाई शान-शौकत, आप भी देखें टॉप डिजाइन्स

छाईं रही छोटी बहू! Radhika Merchant के सॉफ्ट ग्लैम Makeup ने लूटा दिल!

Year Ender 2024: TOP 8 टिशू साड़ी का क्रेज, क्या आपने ट्रेंड किया फॉलो

अंबानी लेडीज में नं. 1 श्लोका अंबानी! साल 2024 में पहनें धांसू लहंगे