गोरे रंग पर पिया जी को होगा गुमान! पहनें 7 रंगों की फैशनेबल साड़ियां
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक कलर साड़ी
शिवांगी जोशी की ब्लैक गोटापट्टी की साड़ी फेयर कलर गर्ल्स पर खूब खिलेंगी। आप ऑर्गेंजा से लेकर टिशू सिल्क की हल्की ब्लैक साड़ियों संग सज सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑलिव ग्रीन साड़ी
फेयर कलर पर ऑलिव ग्रीन कलर भी खूब फबता है। आप सिल्क से लेकर जॉर्जेट तक में ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ियां पसंद कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉयल ब्लू कलर साड़ी
रॉयल ब्लू कलर की जरी सिल्क साड़ियां भी गोरी लड़कियों की खूबसूरती बढ़ा देंगी। ऐसी साड़ियों को मैचिंग ब्लाउज संग पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मेहंदी ग्रीन कलर साड़ी
आप हल्की एंब्रॉयडरी की मेहंदी ग्रीन कलक की साड़ी को भी नए साल में वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। साड़ी संग स्लीवलेस ब्लाउज और हल्की ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल बॉर्डर साड़ी
आप पर्ल क्रीम कलर की साड़ी के साथ पर्पल बॉर्डर चुनें। आइवरी व्हाइट कलर भी गोरी लड़कियों के ऊपर खूब सुंदर लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरून कलर की साड़ी
गोरी लड़कियों के वॉर्डरोब में लाल या फिर मैरून रंग की प्लेन साड़ी जरूर होनी चाहिए। आप इसे हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पेयर कर बिंदास दिख सकती हैं।