Hindi

गोरे रंग पर पिया जी को होगा गुमान! पहनें 7 रंगों की फैशनेबल साड़ियां

Hindi

ब्लैक कलर साड़ी

शिवांगी जोशी की ब्लैक गोटापट्टी की साड़ी फेयर कलर गर्ल्स पर खूब खिलेंगी। आप ऑर्गेंजा से लेकर टिशू सिल्क की हल्की ब्लैक साड़ियों संग सज सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी

फेयर कलर पर ऑलिव ग्रीन कलर भी खूब फबता है। आप सिल्क से लेकर जॉर्जेट तक में ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ियां पसंद कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू कलर साड़ी

रॉयल ब्लू कलर की जरी सिल्क साड़ियां भी गोरी लड़कियों की खूबसूरती बढ़ा देंगी। ऐसी साड़ियों को मैचिंग ब्लाउज संग पेयर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी ग्रीन कलर साड़ी

आप हल्की एंब्रॉयडरी की मेहंदी ग्रीन कलक की साड़ी को भी नए साल में वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। साड़ी संग स्लीवलेस ब्लाउज और हल्की ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल बॉर्डर साड़ी

आप पर्ल क्रीम कलर की साड़ी के साथ पर्पल बॉर्डर चुनें। आइवरी व्हाइट कलर भी गोरी लड़कियों के ऊपर खूब सुंदर लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरून कलर की साड़ी

गोरी लड़कियों के वॉर्डरोब में लाल या फिर मैरून रंग की प्लेन साड़ी जरूर होनी चाहिए। आप इसे हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पेयर कर बिंदास दिख सकती हैं। 

Image credits: Instagram

गुनगुनी धूप में मिलेगा मखमली अहसास, 2025 में चुनें Full Velvet Blouse

इस साल के 5 ट्रेंडी Kitchen Vastu Tips, आपने कौन सा ट्राई किया?

जेड से स्नैक प्लांट तक, इन 7 पौधों ने 2024 में हर घर को बनाया बगिया!

हर अंग दिखेगा सुडौल, BF के साथ डेट पर पहनें Nora सी बॉडी हगिंग ड्रेस