पहली रात में अगर आप पिया जी के सामने इस तरह की पिंक शीयर साड़ी पहनकर जाएंगी तो उनके होश उड़ना तो लाजमी है। सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने ये खूबसूरत साड़ी पहनी है।
कर्वी फिगर पर ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी नागिन सी लहराएगी। बिना ज्वेलरी के भी अगर आप नोरा फतेही की तरह साड़ी-ब्लाउज स्टाइल करती हैं तो भी महफिल लूट सकती हैं।
हैवी डीप नेक ब्लाउज के साथ नोरा फतेही ने हैवी एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी आप खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
ब्लू शेड्स की सितारों से चमक वाली साड़ी पहनने के बात चेहरे का नूर ही अलग हो जाएगा। ब्रालेट ब्लाउज के साथ अदाकारा ने ये खूबसूरत साड़ी पहनी हैं। नाइट पार्टी के लिए साड़ी परफेक्ट है।
अगर साड़ी को गाउन स्टाइल में पहनना चाहती है तो फिर आप इस तरह की रेडी टू वियर साड़ी ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकती हैं। 2-3 हजार के अंदर सेम पैटर्न में साड़ी आ जाएगी।
मेहंदी कलर की कॉटन साड़ी में नोरा संस्कारी लुक दे रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को स्टाइल किया है। लुक में इजाफा करने के लिए गले में नेकलेस पहना है।
ऑरेंज कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर थ्रेड और सीक्वेंस का वर्क किया गया है। शादी के बाद आप इस तरह की साड़ी पहनकर संस्कारी बहू का खिताब पा सकती हैं।
रेड कलर की रफल साड़ी में नोरा फतेही कमाल की हसीन लग रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी वार्डरोब में रखें। डेट पर जाने के लिए आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।