इस रजमान में आप बेटी के लिए ऐसा पेंप्लम धोती सूट सेट बनवा सकती हैं। अपनी पुरानी प्रिंटेड कॉटन साड़ी को चुनें और दर्जी से इसे लेस वर्क के साथ ऐसा पीस सिलवाएं।
आप फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन साड़ी को यूज कर बेटी के लिए ऐसा कलीदार कुर्ती-धोती सेट भी बनवा सकती हैं। ऐसा पीस आप 200 की रेंज सिल जाएगा और इससे बेटी को यूनिक लुक मिलेगा।
बिटिया को फैशनेबल और सोबर लुक देने के लिए आप कॉटन साड़ी से इस तरह का अंगरखा कुर्ती धोती सेट भी बनवाकर पहना सकती हैं। अंगरखा कुर्ती की फिटिंग भी एडजस्टेबल रहती है।
कॉटन की आइट साड़ियां अक्सर अलमारी में पड़ी रहती हैं। आप इनको रीयूज करते हुए बेटी के लिए इस तरह का फैंसी वाइट धोती-कुर्ती सूट सेट बनवाएं। ये रजमान और होली दोनों पर काम आएगा।
इस तरह के चमकदार पैटर्न वाले धोती सूट भी बेटी पर खूब खिलेंगे। आप अपनी किसी गोल्डन वर्क प्रिंटेड साड़ी को रीयूज करते हुए टेलर मास्टर से ऐसा फैंसी पीस बनवा सकती हैं।
प्लेन कॉटन साड़ी को भी आप ऐसे फैंसी सूट में कनवर्ट करा सकती हैं। इस तरह के चोली स्टाइल वाले धोती सेट भी बेबी गर्ल पर काफी क्यूट लगते हैं। साथ ही फिटिंग भी परफेक्ट देते हैं।