कॉटन साड़ी से 200 में बनवाएं 7 क्यूट बेबी धोती सूट, फैशन और बचत एकसाथ
Hindi

कॉटन साड़ी से 200 में बनवाएं 7 क्यूट बेबी धोती सूट, फैशन और बचत एकसाथ

पेंप्लम धोती सूट सेट
Hindi

पेंप्लम धोती सूट सेट

इस रजमान में आप बेटी के लिए ऐसा पेंप्लम धोती सूट सेट बनवा सकती हैं। अपनी पुरानी प्रिंटेड कॉटन साड़ी को चुनें और दर्जी से इसे लेस वर्क के साथ ऐसा पीस सिलवाएं। 

Image credits: pinterest
कलीदार कुर्ती-धोती सेट
Hindi

कलीदार कुर्ती-धोती सेट

आप फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन साड़ी को यूज कर बेटी के लिए ऐसा कलीदार कुर्ती-धोती सेट भी बनवा सकती हैं। ऐसा पीस आप 200 की रेंज सिल जाएगा और इससे बेटी को यूनिक लुक मिलेगा।

Image credits: socia lmedia
अंगरखा कुर्ती धोती सेट
Hindi

अंगरखा कुर्ती धोती सेट

बिटिया को फैशनेबल और सोबर लुक देने के लिए आप कॉटन साड़ी से इस तरह का अंगरखा कुर्ती धोती सेट भी बनवाकर पहना सकती हैं। अंगरखा कुर्ती की फिटिंग भी एडजस्टेबल रहती है।

Image credits: facebook
Hindi

वाइट धोती-कुर्ती सूट सेट

कॉटन की आइट साड़ियां अक्सर अलमारी में पड़ी रहती हैं। आप इनको रीयूज करते हुए बेटी के लिए इस तरह का फैंसी वाइट धोती-कुर्ती सूट सेट बनवाएं। ये रजमान और होली दोनों पर काम आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क प्रिंटेड धोती सूट

इस तरह के चमकदार पैटर्न वाले धोती सूट भी बेटी पर खूब खिलेंगे। आप अपनी किसी गोल्डन वर्क प्रिंटेड साड़ी को रीयूज करते हुए टेलर मास्टर से ऐसा फैंसी पीस बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अफगानी स्टाइल धोती सूट

प्लेन कॉटन साड़ी को भी आप ऐसे फैंसी सूट में कनवर्ट करा सकती हैं। इस तरह के चोली स्टाइल वाले धोती सेट भी बेबी गर्ल पर काफी क्यूट लगते हैं। साथ ही फिटिंग भी परफेक्ट देते हैं।

Image credits: instagram

Nora Fatehi से 7 सूट रमजान में बढ़ाएंगे मान, संस्कारों की लगेंगी खान

Gold सुईधागा हुआ पुराना ! कानों की रौनक बढ़ाएंगे 5gm हैंगिंग Earrings

जुड़वां बेटों के लिए संस्कृत में नाम, अर्थ है बेहद पावरफुल

पत्नी बोलेगी- जोगजी वाह ! Holi पर हाथों से पहनाएं Gold Mangalsutra