Gold सुईधागा हुआ पुराना ! कानों की रौनक बढ़ाएंगे 5gm हैंगिंग Earrings
Hindi

Gold सुईधागा हुआ पुराना ! कानों की रौनक बढ़ाएंगे 5gm हैंगिंग Earrings

टॉप्स छोड़ चुनें हैगिंग गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

टॉप्स छोड़ चुनें हैगिंग गोल्ड इयररिंग्स

टॉप्स-बाली पहनकर आप बोर हो गई हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए आप हैगिंग गोल्ड इयरिंग्स ट्राई करें। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। आप 6-7 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
ट्राइंगल शेप गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

ट्राइंगल शेप गोल्ड इयररिंग्स

डैंगलर पैटर्न पर ये ट्राइंगल शेप गोल्ड इयररिंग्स खूबसूरत लग रही हे हैं। इसे फ्लोरल-जालीदार वर्क पर लटकन संग बनाया गया है। आप ऐसी डिजाइन 5-6 ग्राम में बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स

फ्लोरल हैगिंग इयररिंग्स साड़ी के अलावा वेस्टर्न ड्रेस की खूबसूरती बढ़ाती है। आप कुछ हल्का लेकिन मॉर्डन लुक चाहती हैं तो 5 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चेन वाले गोल्ड इयररिंग्स

फ्लोरल चेन गोल्ड इयररिंग्स सुईधागा की तरह होते हैं लेकिन ये दिखने में थोड़े भड़कीले लगते हैं। आप ऑफिस जाती हैं तो इसे चुनें। मजबूती के साथ ये लुक भी कमाल का देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

गोल्ड पर्ल नेकलेस आप 5000-10000 के रुपए में बनवा लेंगी। यहां पर सोने के साथ मोती का काम किया गया है। यदि कुछ एस्थेटिक और मिनिमल ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

कर्वी गोल्ड इयररिंग्स

कर्वी गोल्ड इयररिंग्स बहुत प्यारा लुक देते हैं। आप नग वर्क पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशनले सकती हैं। आजकल चेन वाले कर्वी इयररिंग्स बहुत पसंद किया जा रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स

डेलीवियर गोल्ड इयररिंग्स की तलाश है तो बिना सोचे ये जालीदार चेन इयररिंग्स बनवाएं। ये हल्के होन के बाद भी सालोंसाल मजबूती देती हैं। ये उम्र की महिलाओं को एलीगेंट दिखाएंगे।

Image credits: instagram

जुड़वां बेटों के लिए संस्कृत में नाम, अर्थ है बेहद पावरफुल

पत्नी बोलेगी- जोगजी वाह ! Holi पर हाथों से पहनाएं Gold Mangalsutra

अपने स्टाइल को दें कुछ नया एंगल, पहनें Frill Sleeves Blouse Design

2 mins में होली रेडी, बनाएं नितांशी सी 7 Heatless Hairstyles