स्टेप कट फ्रिल ब्लाउज में सिंपल सी साड़ी भी लगेगी कमाल की। आप अपनी स्टाइल को इस ब्लाउज डिजाइन के साथ चेंज कर सकती हैं।
अगर आप भी अपनी साड़ी के साथ एक जैसा ही ब्लाउज डिजाइ बनवाती हैं, तो जरूरी है कि आप अपने लुक को चेंज करें। आप इस तरह विंग्स फ्रिल ब्लाउज डिजाइन बनवाएं।
अपनी फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ आप कोल्ड सोल्डर स्लीव्स बनवाएं। इस ब्लाउज डिजाइन में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। अगर आप स्लीम ट्रीम हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें।
फुल स्लीव्स फ्रिल डिजाइन आजकल ट्रेंड हैं। आप अपनी मनपंसद साड़ी को नया और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह फ्रिल डिजाइन बनवा सकती हैं।
अगर आपको भी विंटेज लुक पसंद है तो आप इस तरह के सिंपल पफ फ्रिल डिजाइन बनवा सकती हैं। इस लुक में आप बला की खूबसूरत लगेंगी।
आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी करें, इसमें आपका बैक लुक भी बेहद दमदार नजर आएगा।
सिंपल फ्रिल ब्लाउज डिजाइन बेहद खूबसूरत डिजाइन है। अगर आप अपने ब्लाउज में कोई भी तामझाम नहीं चाहती हैं, तो इस तरह सिंपल फ्रिल डिजाइन बनवाएं।