हमेशा एक जैसा न सिलवाएं ब्लाउज, बनवाएं फ्रिल स्लीव्स डिजाइन
Hindi

हमेशा एक जैसा न सिलवाएं ब्लाउज, बनवाएं फ्रिल स्लीव्स डिजाइन

स्पेट कट फ्रिल ब्लाउज
Hindi

स्पेट कट फ्रिल ब्लाउज

स्टेप कट फ्रिल ब्लाउज में सिंपल सी साड़ी भी लगेगी कमाल की। आप अपनी स्टाइल को इस ब्लाउज डिजाइन के साथ चेंज कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
विंग्स फ्रिल डिजाइन
Hindi

विंग्स फ्रिल डिजाइन

अगर आप भी अपनी साड़ी के साथ एक जैसा ही ब्लाउज डिजाइ बनवाती हैं, तो जरूरी है कि आप अपने लुक को चेंज करें। आप इस तरह विंग्स फ्रिल ब्लाउज डिजाइन बनवाएं।

Image credits: pinterest
कोल्ड सोल्डर फ्रिल ब्लाउज डिजाइन
Hindi

कोल्ड सोल्डर फ्रिल ब्लाउज डिजाइन

अपनी फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ आप कोल्ड सोल्डर स्लीव्स बनवाएं। इस ब्लाउज डिजाइन में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। अगर आप स्लीम ट्रीम हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स फ्रिल डिजाइन

फुल स्लीव्स फ्रिल डिजाइन आजकल ट्रेंड हैं। आप अपनी मनपंसद साड़ी को नया और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह फ्रिल डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल पफ फ्रिल डिजाइन

अगर आपको भी विंटेज लुक पसंद है तो आप इस तरह के सिंपल पफ फ्रिल डिजाइन बनवा सकती हैं। इस लुक में आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक एंड फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज

आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी करें, इसमें आपका बैक लुक भी बेहद दमदार नजर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल फ्रिल डिजाइन

सिंपल फ्रिल ब्लाउज डिजाइन बेहद खूबसूरत डिजाइन है। अगर आप अपने ब्लाउज में कोई भी तामझाम नहीं चाहती हैं, तो इस तरह सिंपल फ्रिल डिजाइन बनवाएं।

Image credits: pinterest

2 mins में होली रेडी, बनाएं नितांशी सी 7 Heatless Hairstyles

7 सबसे Comfortable Chappal, चलते वक्त ना लचकेगा पैर, ना बिगड़ेगी चाल

50 रुपए की रिंग से लूट लें पूरी महफिल, मेहंदी वाले हाथ लगेंगे खूबसूरत

रमजान में शरारा-गरारा संग पहने Chandbali, लगेंगी चांद का टुकड़ा