भागदौड़ भरी जिंदगी में लेडीज अब ज्यादातर कम्फर्टेबल चप्पलें पहनना पसंद कर रही हैं। इससे चलते वक्त ना तो उनका पैर लचकता है और ना चाल बिगड़ती है।
गोल्डन स्ट्रैप कम्फर्टेबल चप्पल काफी डिमांड में हैं। इसके स्ट्रैप पर लीफ डिजाइन बनी है, जो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसे पहनने से पैरों की रंगत भी बदल जाएगी।
प्रिंटेड स्ट्रैप कम्फर्टेबल चप्पल भी लेडीज और गर्ल्स पसंद कर रही हैं। इस तरह की डिफरेंट प्रिंट वाली चप्पल ऑफिस वियर के लिए सबसे बेस्ट हैं। चलने में भी काफी कम्फर्टेबल है।
जरी वर्क वाली सिम्पल लुक चप्पल भी पहनने में काफी आरामदायक है। हल्का मेटैलिक जरी वर्क होने से इस चप्पल का लुक एकदम चेंज दिख रहा है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
सिल्वर स्ट्रैप चप्पल लेडीज के साथ कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी पसंद कर रही हैं। इन्हें सूट और जीन्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। कैरी करने में भी ये काफी कम्फर्टेबल हैं।
जूट से बने पट्टे वाली चप्पल भी काफी ट्रेंड में हैं। लेडीज इस तरह की चप्पल रोजमर्रा में कैरी कर सकती है। पैरों के लिए ये चप्पल सबसे ज्यादा आरामदायक हैं।
गोटा पत्ती,जरी और मिरर वर्क वाली चप्पल लुक वाइज काफी खूबसूरत दिखती हैं। इस तरह की चप्पल शादी-पार्टी में आसानी से पहनी जा सकती हैं। साड़ी-सूट पर सुंदर दिखेगी और कम्फर्टेबल भी रहेगी।
मोती और बारीक जरी के धागों से कढ़ाई की ये चप्पल महिलाएं शादी-वेडिंग रिसेप्शन में पहन सकती हैं। इसमें काफी बारीक और फाइन काम किया हुआ है। पहनने में भी ये काफी कम्फर्टेबल रहेंगी।