7 सबसे Comfortable Chappal, चलते वक्त ना लचकेगा पैर, ना बिगड़ेगी चाल
Hindi

7 सबसे Comfortable Chappal, चलते वक्त ना लचकेगा पैर, ना बिगड़ेगी चाल

डिमांड में कम्फर्टेबल चप्पल
Hindi

डिमांड में कम्फर्टेबल चप्पल

भागदौड़ भरी जिंदगी में लेडीज अब ज्यादातर कम्फर्टेबल चप्पलें पहनना पसंद कर रही हैं। इससे चलते वक्त ना तो उनका पैर लचकता है और ना चाल बिगड़ती है।

Image credits: pinterest
1. गोल्डन स्ट्रैप चप्पल
Hindi

1. गोल्डन स्ट्रैप चप्पल

गोल्डन स्ट्रैप कम्फर्टेबल चप्पल काफी डिमांड में हैं। इसके स्ट्रैप पर लीफ डिजाइन बनी है, जो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसे पहनने से पैरों की रंगत भी बदल जाएगी।

Image credits: pinterest
2. प्रिंटेड स्ट्रैप चप्पल
Hindi

2. प्रिंटेड स्ट्रैप चप्पल

प्रिंटेड स्ट्रैप कम्फर्टेबल चप्पल भी लेडीज और गर्ल्स पसंद कर रही हैं। इस तरह की डिफरेंट प्रिंट वाली चप्पल ऑफिस वियर के लिए सबसे बेस्ट हैं। चलने में भी काफी कम्फर्टेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. जरी वर्क सिम्पल चप्पल

जरी वर्क वाली सिम्पल लुक चप्पल भी पहनने में काफी आरामदायक है। हल्का मेटैलिक जरी वर्क होने से इस चप्पल का लुक एकदम चेंज दिख रहा है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सिल्वर स्ट्रैप चप्पल

सिल्वर स्ट्रैप चप्पल लेडीज के साथ कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी पसंद कर रही हैं। इन्हें सूट और जीन्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। कैरी करने में भी ये काफी कम्फर्टेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. जूट स्ट्रैप चप्पल

जूट से बने पट्टे वाली चप्पल भी काफी ट्रेंड में हैं। लेडीज इस तरह की चप्पल रोजमर्रा में कैरी कर सकती है। पैरों के लिए ये चप्पल सबसे ज्यादा आरामदायक हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. डिजाइनर चप्पल

गोटा पत्ती,जरी और मिरर वर्क वाली चप्पल लुक वाइज काफी खूबसूरत दिखती हैं। इस तरह की चप्पल शादी-पार्टी में आसानी से पहनी जा सकती हैं। साड़ी-सूट पर सुंदर दिखेगी और कम्फर्टेबल भी रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

7. मोती वर्क चप्पल

मोती और बारीक जरी के धागों से कढ़ाई की ये चप्पल महिलाएं शादी-वेडिंग रिसेप्शन में पहन सकती हैं। इसमें काफी बारीक और फाइन काम किया हुआ है। पहनने में भी ये काफी कम्फर्टेबल रहेंगी।

Image credits: pinterest

50 रुपए की रिंग से लूट लें पूरी महफिल, मेहंदी वाले हाथ लगेंगे खूबसूरत

रमजान में शरारा-गरारा संग पहने Chandbali, लगेंगी चांद का टुकड़ा

बिछिया पहनने का नया ट्रेंड+स्टाइल, 7 Designs से बदलेगी पैरों की रंगत

जया किशोरी सी दिखना चाहती हैं सुंदर+सोबर, पहनें ये 7 खूबसूरत सूट