Hindi

जया किशोरी सी दिखना चाहती हैं सुंदर+सोबर, पहनें ये 7 खूबसूरत सूट

Hindi

बैंगनी जड़ी वर्क सूट

जया किरोशी इस बैंगनी रंग की खूबसूरत सूट में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं, आप भी इस तरह की खूबसूरत सूट ले सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप हैवी इयररिंग पहनें तो कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लाल जॉर्जर सूट

इस लाल जॉर्जट सूट में जया किशोरी सिंपल और सोबर नजर आ रही हैं, अगर आप भी इनकी तरह दिखना चाहती हैं, तो इस खूबसूरत सूट को ऑनलाइन ऑफलाइन ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली सूट

योलो रंग के अनारकली सूट में जया किशोरी सूर्यमुखी के फूल की तरह सुंदर नजर आ रही हैं। आप भी इस सूट को ऑनलाइन या ऑफलान खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट सूट

फ्लावर प्रिंट सूट का फिलहाल ट्रेंड है, इस सूट का दुपट्टा बहेद खूबसूरत है। ये सूट आपको पास के मार्केट में या ऑनलाइल भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक और व्हाइट सूट

पिंक और व्हाइट सूट का कॉबिनेशन बेहद प्यारा लुक देता है। आप भी जया किशोरी की तरह स्टाइल करना चाहती हैं, इस तरह की सूट पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक फ्लावर प्रिंट

जया किशोरी की तरह आप भी ब्लैक फ्लावर प्रिंट सूट पहनें। इसमें आप सिंपल लुक में सोवर नजर आएंगी। आप इस ड्रेस के साथ हैवी इयररिंग पहनें।

Image credits: pinterest

IIFA 2025: साड़ी स्टाइलिंग का New Way, करिश्मा से लेकर करीना ने सेट किया ट्रेंड

बेटी को लिवाने घर आए दामाद, गिफ्ट में दें Wrist Watch, 6 शानदार डिजाइन

IIFA फैशन ट्रेंड ऑन पॉइंट! ₹500 में लें ऐसे रेडीमेड Golden Blouse

शरारा-गरारा नहीं, रमजान में पहनें Celebs Inspired Trendy Anarkali Suit