Hindi

साड़ी स्टाइलिंग का New Way, करिश्मा से लेकर करीना ने सेट किया ट्रेंड

Hindi

करीना का रेड साड़ी लुक

करीना कपूर IIFA अवॉर्ड में रेड साड़ी पहनकर पहुंची। गोल्डन ब्लाउज के साथ उन्होंने काफी डिफरेंट तरीके से साड़ी को पहना था। 

Image credits: Our own
Hindi

डिफरेंट साड़ी ड्रैपिंग

गोल्डन बॉर्डर से सजे साटन साड़ी को करीना ने डिफरेंट तरीके से पहना था। ट्रेडिशनल प्लेट की जगह उन्होंने साड़ी को धोती लुक देते हुए पल्लू बनाया और दोनों हैंड पर फैब्रिक लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

नितांशी गोयल का गोल्डन साड़ी लुक

नितांशी गोयल ने गोल्डन कलर की रफल साड़ी अवॉर्ड सेरेमनी में पहना था। ग्लॉसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैरुन वेलवेट ब्लाउज पहना था। बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ साड़ी को स्टाइल किया था।

Image credits: instagram
Hindi

करिश्मा तन्ना साड़ी में मारी बाजी

पेस्टल कलर की साड़ी के साथ करिश्मा तमन्ना ने काफी यूनिक ब्लाउज पहन रखा था। गोल्डन जंजीर से बने हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साड़ी को स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड साड़ी में निम्रत कौर

निम्रत कौर आइफा अवॉर्ड में न्यूड कलर की साड़ी पहनकर शिरकत की। साड़ी पर हैवी पैच वर्क किया गया था। एक्ट्रेस ने साड़ी के पल्लू को उल्टा रखा था। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रिद्दिमा कपूर की व्हाइट नेट साड़ी

रिद्दिमा कपूर ने आईफा में व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पहनी थीं। साड़ी पर सितारों का काम था। वो व्हाइट साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही थीं। 

Image credits: instagram

बेटी को लिवाने घर आए दामाद, गिफ्ट में दें Wrist Watch, 6 शानदार डिजाइन

IIFA फैशन ट्रेंड ऑन पॉइंट! ₹500 में लें ऐसे रेडीमेड Golden Blouse

शरारा-गरारा नहीं, रमजान में पहनें Celebs Inspired Trendy Anarkali Suit

IIFA की शान करीना कपूर ! ड्रेप्ड साड़ी में दिखीं हसीन, देखें 8 ऑप्शन