IIFA की शान करीना कपूर ! ड्रेप्ड साड़ी में दिखीं हसीन, देखें 8 ऑप्शन
Other Lifestyle Mar 09 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
IIFA 2025 में छाईं करीना कपूर
IIFA Awards 2025 में करीना कपूर ट्रेडिशनल लुक के साथ पहुंची। उन्होंने रेड साटन साड़ी कोर्सेट ब्लाउज के साथ स्टाइल की। जो बहुत ज्यादा बोल्ड-गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
Tarun Tahiliani Collection की साड़ी
करीना कपूर की साड़ी Tarun Tahiliani ने डिजाइन की थी। ये आर्काइवल 2008कस्टम मैरून ड्रेप्ड साड़ी से इंस्पायर्ड है। आप भी ड्रेप्ड साड़ी पसंद करती हैं तो इन ऑप्शन को जरूर देखें।
Image credits: Our own
Hindi
बॉर्डर वर्क ड्रेप्ड साड़ी
गोल्डन कलर महफिल में जान डाल देता है। शादी-पार्टी के लिए साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो बॉर्डर वर्क ऐसी ड्रेप्ड साड़ी पहनें। ये प्यारी लगती है। आपको ऑनलाइन ये आराम से मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
रफल ड्रेप्ड साड़ी
2000 रु तक ड्रेप्ड स्टाइल सिंपल रपल साड़ी खरीदी जा सकती है। जिसे आप कोर्सेट या फिर ब्रालेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ स्टाइलिश लुक दें। ये आउटफिट यंग-मैरिड सभी पर खिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
पार्टी वियर ड्रेप्ड साड़ी
ड्रेप्ड साड़ी जितनी सिंपल हो लुक उतना ही ज्यादा क्लासी लगता है। आप फंक्शन में एलीगेंट लगना चाहती हैं तो इसे चुनें। साथ में हैवी एंब्रॉयडरी ट्यूब ब्लाउज बोल्डनेस का तड़का लगाएगा।
Image credits: social media
Hindi
ड्रेप्ड साड़ी की न्यू डिजाइन
लहंगा स्टाइल ये ड्रेप्ड साड़ी घेर के साथ सेसीनेस भी खास दोगा। फोटो में ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया गया है। हालांकि ऐस साड़ी खरीनदे के लिए 3हजार रु खर्च करने पड़ेंगे।