अदिति राव हैदरी पिंक प्रिंटेड शरारा सूट में कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने लेस बॉर्डर कुर्ती मैचिंग टाइगर प्रिंट दुपट्टा संग स्टाइल की है। बजट नहीं है तो 1500रु तक ये सूट खरीदें।
ईद भरी गर्मी में पड़ेगी। ऐसे में आप हैवी आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो कॉटन फैब्रिक पर ऐस प्रिंटेड शरारा सूट खरीदें। आप हैवी इयररिंग्स और दुपट्टा संग लुक कंप्लीट करें।
लेस वर्क पर शॉर्ट कुर्ती विद शरारा ईद पर क्लासी लुक देगा। बाजार में 1500-2000 रु तक ये आराम से मिल जाएगा। जिसे आप सिंपल हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज संग टीमअप कर सकती हैं।
अंगरखा शरारा सलवार सूट हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। आप अनारकली और लॉन्ग कुर्ती से तंग आ चुकी हैं तो इसे विकल्प बनाएं। ऑनलाइन 1000 रु तक इसकी बढ़िया रेंज मिल जाएगी।
आजकल बंधनी फैब्रिक डिमांड में हैं। आप भी फैशन फ्लॉन्ट करते हुए बंधनी शरारा सूट ट्राई करें। ये कंफर्ट के साथ लुक भी कमाल देता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक ये आराम से मिल जाएगा।
कुछ हैवी लेकिन यूनिक चाहिए तो मल्टीकलर शरारा सलवार सूट को विकल्प बनाएं। ये बहुत गॉर्जियस लगता है। आप मिनिमल मेकअप और इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।
फ्लोरल प्रिंट वर्क कभी निराश नहीं करता। आप कुछ डिसेंट सा ढूंढ रही हैं तो ये बढ़िया रहेगा। ऑनलाइन 1500 रु तक ऐसे सूट की बहुतेरी रेजं मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग ज्वेलरी संग पहनें।