Eid लुक 1K में होगा कंप्लीट ! चुनें अदिति राव हैदरी से शरारा Suit
Hindi

Eid लुक 1K में होगा कंप्लीट ! चुनें अदिति राव हैदरी से शरारा Suit

ईद पर पहनें प्रिंटेड सलवार सूट
Hindi

ईद पर पहनें प्रिंटेड सलवार सूट

अदिति राव हैदरी पिंक प्रिंटेड शरारा सूट में कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने लेस बॉर्डर कुर्ती मैचिंग टाइगर प्रिंट दुपट्टा संग स्टाइल की है। बजट नहीं है तो 1500रु तक ये सूट खरीदें।

Image credits: Our own
कॉटन प्रिंटेड शरारा सूट
Hindi

कॉटन प्रिंटेड शरारा सूट

ईद भरी गर्मी में पड़ेगी। ऐसे में आप हैवी आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो कॉटन फैब्रिक पर ऐस प्रिंटेड शरारा सूट खरीदें। आप हैवी इयररिंग्स और दुपट्टा संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
शॉर्ट कुर्ती विद शरारा
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा

लेस वर्क पर शॉर्ट कुर्ती विद शरारा ईद पर क्लासी लुक देगा। बाजार में 1500-2000 रु तक ये आराम से मिल जाएगा। जिसे आप सिंपल हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा सलवार सूट

अंगरखा शरारा सलवार सूट हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। आप अनारकली और लॉन्ग कुर्ती से तंग आ चुकी हैं तो इसे विकल्प बनाएं। ऑनलाइन 1000 रु तक इसकी बढ़िया रेंज मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

बंधनी प्रिंट सूट डिजाइन

आजकल बंधनी फैब्रिक डिमांड में हैं। आप भी फैशन फ्लॉन्ट करते हुए बंधनी शरारा सूट ट्राई करें। ये कंफर्ट के साथ लुक भी कमाल देता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक ये आराम से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क वाले शरारा सूट

कुछ हैवी लेकिन यूनिक चाहिए तो मल्टीकलर शरारा सलवार सूट को विकल्प बनाएं। ये बहुत गॉर्जियस लगता है। आप मिनिमल मेकअप और इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट की डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट वर्क कभी निराश नहीं करता। आप कुछ डिसेंट सा ढूंढ रही हैं तो ये बढ़िया रहेगा। ऑनलाइन 1500 रु तक ऐसे सूट की बहुतेरी रेजं मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग ज्वेलरी संग पहनें।

Image credits: instagram

सब कहेंगे ससुर हो तो ऐसे, मंडप में बहू को चढ़ाएं ये 8 मॉर्डन Gold नेकलेस

हार्द‍िक पंड्या की Ex वाइफ नताशा सी पहनें साड़ी, हुस्न पर बोल्ड होंगे

100 साल तक नहीं जाएगी चमक,चुनें Dia mirza की तरह 7 स्टनिंग साड़ी

बड़ी बहन से पहले आपको मिलेगा वेडिंग प्रपोजल, पहनें नूपुर सेनन से 8 फ्लोई लहंगे