बड़ी बहन से पहले मिलेगा वेडिंग प्रपोजल, पहनें नूपुर सेनन से 8 लहंगे
Hindi

बड़ी बहन से पहले मिलेगा वेडिंग प्रपोजल, पहनें नूपुर सेनन से 8 लहंगे

नूपुर सेनन के लहंगा लुक्स करें कॉपी
Hindi

नूपुर सेनन के लहंगा लुक्स करें कॉपी

नूपुर सेनन के लहंगे लुक्स कमाल होते हैं, जैसे उन्होंने येलो बेस में पर्पल प्रिंटेड लहंगा कैरी किया है। जिसमें पॉकेट दी हुई है। इसके साथ शेडेड चुन्नी और स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
जॉर्जेट लहंगा विद श्रृग
Hindi

जॉर्जेट लहंगा विद श्रृग

नूपुर जैसे आप रेड कलर के प्लेन जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह का घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। जिसके ऊपर क्रिस्टल वर्क किया हुआ है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनने के बाद ऊपर श्रग पहनें।

Image credits: Instagram
कॉटन लहंगा करें ट्राई
Hindi

कॉटन लहंगा करें ट्राई

कंफर्टेबल+स्टाइलिश लुक के लिए आप नूपुर जैसे मेहरून बेस में ब्लैक और गोल्डन प्रिंटेड लहंगा कैरी करें। इसके साथ ब्लैक कलर का डीप नेक ब्लाउज और मेहरून प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी लहंगा लुक

शादी-पार्टी या किसी पूजा में आप इस तरह का पर्पल कलर का बनारसी लहंगा भी पहन सकती हैं, जिस पर गोल्डन कलर का जरी वर्क है। इसके साथ बॉटम में हैवी गोल्ड बॉर्डर लगी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक डिजिटल प्रिंट लहंगा

ब्लैक और सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन नाइट पार्टी में बहुत ही क्लासी लगता है। आप नूपुर सेनन की तरह ब्लैक बेस में सिल्वर डिजिटल प्रिंट किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ब्लू लहंगा लुक

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप नूपुर जैसा सी ब्लू कलर का फ्लोई लहंगा पहनें। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए बेल स्लीव्स कॉलर डिजाइन ब्लाउज पहनें, जिसमें सामने एक नॉट बांधने के लिए दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद जैकेट

डीप ब्लू कलर में आप घेरदार फ्लोई लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं और मल्टी कलर जैकेट पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें। 

Image credits: Instagram

ऊंची वाली हील्स नहीं, दुल्हन के पैरों पर छाएगी ये फंकी+ट्रेंडी Crocs Designs

छोटे और कर्ली बालों में खूब जचेंगे Fatima Sana Sheikh से Hairstyle

स्वर्ग से उतरी लगें अप्सरा! कर्वी गर्ल्स पहनें राशि से 10 Blouse

ननद की दोस्त भी भाभी के गाएंगी गुण! पहनें Blue शेड के 6 बांधनी सूट