बड़ी बहन से पहले मिलेगा वेडिंग प्रपोजल, पहनें नूपुर सेनन से 8 लहंगे
Other Lifestyle Mar 08 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
नूपुर सेनन के लहंगा लुक्स करें कॉपी
नूपुर सेनन के लहंगे लुक्स कमाल होते हैं, जैसे उन्होंने येलो बेस में पर्पल प्रिंटेड लहंगा कैरी किया है। जिसमें पॉकेट दी हुई है। इसके साथ शेडेड चुन्नी और स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
जॉर्जेट लहंगा विद श्रृग
नूपुर जैसे आप रेड कलर के प्लेन जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह का घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। जिसके ऊपर क्रिस्टल वर्क किया हुआ है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनने के बाद ऊपर श्रग पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन लहंगा करें ट्राई
कंफर्टेबल+स्टाइलिश लुक के लिए आप नूपुर जैसे मेहरून बेस में ब्लैक और गोल्डन प्रिंटेड लहंगा कैरी करें। इसके साथ ब्लैक कलर का डीप नेक ब्लाउज और मेहरून प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी लहंगा लुक
शादी-पार्टी या किसी पूजा में आप इस तरह का पर्पल कलर का बनारसी लहंगा भी पहन सकती हैं, जिस पर गोल्डन कलर का जरी वर्क है। इसके साथ बॉटम में हैवी गोल्ड बॉर्डर लगी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक डिजिटल प्रिंट लहंगा
ब्लैक और सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन नाइट पार्टी में बहुत ही क्लासी लगता है। आप नूपुर सेनन की तरह ब्लैक बेस में सिल्वर डिजिटल प्रिंट किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सी ब्लू लहंगा लुक
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप नूपुर जैसा सी ब्लू कलर का फ्लोई लहंगा पहनें। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए बेल स्लीव्स कॉलर डिजाइन ब्लाउज पहनें, जिसमें सामने एक नॉट बांधने के लिए दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगा विद जैकेट
डीप ब्लू कलर में आप घेरदार फ्लोई लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं और मल्टी कलर जैकेट पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें।