छोटे और कर्ली बालों में खूब जचेंगे Fatima Sana Sheikh से Hairstyle
Other Lifestyle Mar 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
मेसी बन हेयरस्टाइल
साड़ी, सूट और गरारा-शरारा के साथ आपके बालों पर इस तरह के मेसी बन हेयरस्टाइल बहुत जचेगा। आप चाहें तो सामने से लटे भी निकाल सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन हेयरस्टाइल
बाल कर्ली हो या फिर स्ट्रेट इस तरह बीच से पार्ट करें और बालों की सुंदरता को बढ़ाएं। बालों को स्ट्रेटनर से सेट कर आप फटाफट इफ्तार के लिए तैयार हो सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लो पोनीटेल विथ पर्ल एक्सेसरीज
लो पोनी टेल के साथ इस तरह पर्ल एक्सेसरीज लगाकर भी आप मीडियम, शॉर्ट और लॉन्ग लेंथ हेयर को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेड हेयरस्टाइल
शरारा, गरारा या फिर पहन रही हैं सूट-साड़ी तो डिसेंट और एस्थेटिक लुक के लिए ऐसे ब्रेडेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये मीडियम और लॉन्ग लेंथ दोनों हेयरसाइज पर जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेडेड बन
फातिमा सना शेख सी सुंदरता चाहिए, तो प्लेन बन नहीं इस तरह बनाएं ब्रेडेड बन। बालों के आगे और पीछे दोनों तरफ दिखेगा सुंदर।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई पोनीटेल
साड़ी हो या सूट, बाल लंबे हो या छोटे, इस तरह सिंपल हाई पोनी टेल बनाएं और झटपट तैयार होकर बाहर निकल जाएं।