साड़ी, सूट और गरारा-शरारा के साथ आपके बालों पर इस तरह के मेसी बन हेयरस्टाइल बहुत जचेगा। आप चाहें तो सामने से लटे भी निकाल सकती हैं।
बाल कर्ली हो या फिर स्ट्रेट इस तरह बीच से पार्ट करें और बालों की सुंदरता को बढ़ाएं। बालों को स्ट्रेटनर से सेट कर आप फटाफट इफ्तार के लिए तैयार हो सकती हैं।
लो पोनी टेल के साथ इस तरह पर्ल एक्सेसरीज लगाकर भी आप मीडियम, शॉर्ट और लॉन्ग लेंथ हेयर को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।
शरारा, गरारा या फिर पहन रही हैं सूट-साड़ी तो डिसेंट और एस्थेटिक लुक के लिए ऐसे ब्रेडेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये मीडियम और लॉन्ग लेंथ दोनों हेयरसाइज पर जचेगी।
फातिमा सना शेख सी सुंदरता चाहिए, तो प्लेन बन नहीं इस तरह बनाएं ब्रेडेड बन। बालों के आगे और पीछे दोनों तरफ दिखेगा सुंदर।
साड़ी हो या सूट, बाल लंबे हो या छोटे, इस तरह सिंपल हाई पोनी टेल बनाएं और झटपट तैयार होकर बाहर निकल जाएं।