छोटे और कर्ली बालों में खूब जचेंगे Fatima Sana Sheikh से Hairstyle
Hindi

छोटे और कर्ली बालों में खूब जचेंगे Fatima Sana Sheikh से Hairstyle

मेसी बन हेयरस्टाइल
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

साड़ी, सूट और गरारा-शरारा के साथ आपके बालों पर इस तरह के मेसी बन हेयरस्टाइल बहुत जचेगा। आप चाहें तो सामने से लटे भी निकाल सकती हैं।

Image credits: Instagram
ओपन हेयरस्टाइल
Hindi

ओपन हेयरस्टाइल

बाल कर्ली हो या फिर स्ट्रेट इस तरह बीच से पार्ट करें और बालों की सुंदरता को बढ़ाएं। बालों को स्ट्रेटनर से सेट कर आप फटाफट इफ्तार के लिए तैयार हो सकती हैं।

Image credits: Instagram
लो पोनीटेल विथ पर्ल एक्सेसरीज
Hindi

लो पोनीटेल विथ पर्ल एक्सेसरीज

लो पोनी टेल के साथ इस तरह पर्ल एक्सेसरीज लगाकर भी आप मीडियम, शॉर्ट और लॉन्ग लेंथ हेयर को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल

शरारा, गरारा या फिर पहन रही हैं सूट-साड़ी तो डिसेंट और एस्थेटिक लुक के लिए ऐसे ब्रेडेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये मीडियम और लॉन्ग लेंथ दोनों हेयरसाइज पर जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेडेड बन

फातिमा सना शेख सी सुंदरता चाहिए, तो प्लेन बन नहीं इस तरह बनाएं ब्रेडेड बन। बालों के आगे और पीछे दोनों तरफ दिखेगा सुंदर।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई पोनीटेल

साड़ी हो या सूट, बाल लंबे हो या छोटे, इस तरह सिंपल हाई पोनी टेल बनाएं और झटपट तैयार होकर बाहर निकल जाएं।

Image credits: Instagram

स्वर्ग से उतरी लगें अप्सरा! कर्वी गर्ल्स पहनें राशि से 10 Blouse

ननद की दोस्त भी भाभी के गाएंगी गुण! पहनें Blue शेड के 6 बांधनी सूट

करवाचौथ का No इंतजार, 20K में दिलाएं 3 Gram Gold Earring

मॉम की पुरानी साटन साड़ी को नहीं समझे बेकार, 500 खर्च कर बनवाएं 8 यूनिक सूट