स्वर्ग से उतरी लगें अप्सरा! कर्वी गर्ल्स पहनें राशि से 10 Blouse
Hindi

स्वर्ग से उतरी लगें अप्सरा! कर्वी गर्ल्स पहनें राशि से 10 Blouse

राशि खन्ना के लेटेस्ट ब्लाउज
Hindi

राशि खन्ना के लेटेस्ट ब्लाउज

साड़ी की खूबसूरती में राशि खन्ना के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन चार चांद लगा देंगे। यहां देखें एक्ट्रेस का लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन। जिन्हें कर्वी फिगर गर्ल्स चुन सकती हैं।

Image credits: Raashii Khanna/instagram
कीहोल एंब्रायडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

कीहोल एंब्रायडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर अच्छे लगते हैं। आप ऐसा कीहोल एंब्रायडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ऐसे हॉल्टर नेक के साथ चोकर नेकलेस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Raashii Khanna/instagram
डीप स्कूप नेक थ्रेड वर्क ब्लाउज
Hindi

डीप स्कूप नेक थ्रेड वर्क ब्लाउज

हैवी ब्लाउज की तलाश में है तो ब्रॉड नेक में आप राशि खन्ना जैसा डीप स्कूप नेक थ्रेड वर्क ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये सेसी लगने के साथ साड़ी को अट्रेक्टिव लुक देगा।

Image credits: insta-raashiikhanna
Hindi

नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज

एथनिक के साथ हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए राशि खन्ना जैसा ये नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज चुनें। ये अट्रेक्टिव लुक देने के साथ हर किसी का ध्यान खींचेगा। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta-raashiikhanna
Hindi

मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज

आजकल हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी का ट्रेंड है। आप राशि खन्ना के इस मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा। 

Image credits: insta-raashiikhanna
Hindi

हॉल्टर नेक प्लेन ब्लाउज

कट स्लीव्स में आप ऐसा हॉल्टर नेक प्लेन ब्लाउज चुन सकती हैं। इससे आपको ग्रेसफुल लुक मिलेगा। साथ ही इसे आप हैवी साड़ी के साथ पेयर करेंगी तो सिंपल और सोबर लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर नेक लॉन्ग स्लीव ब्लाउज

लॉन्ग स्लीव्स में स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन यूनिक वाइब दे रहा है। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। शिफॉन और फ्लोरल प्रिंट साड़ी संग ये डिजाइन बेस्ट रहेगा।

Image credits: Raashii Khanna/instagram
Hindi

वन स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देते है। रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। जिन्हें हैवी इयररिंग्स संग वियर करें।

Image credits: Raashii Khanna/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक लेस वर्क ब्लाउज

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसे स्वीटहार्ट नेक लेस वर्क ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ वियर किया जा जाता है। आप चोकर नेकलेस के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: insta-raashiikhanna

ननद की दोस्त भी भाभी के गाएंगी गुण! पहनें Blue शेड के 6 बांधनी सूट

करवाचौथ का No इंतजार, 20K में दिलाएं 3 Gram Gold Earring

मॉम की पुरानी साटन साड़ी को नहीं समझे बेकार, 500 खर्च कर बनवाएं 8 यूनिक सूट

दिखेंगी ईद के चांद का टुकड़ा, रमजान में पहनें Aditi Rao Hydri से Suit