समर लुक में चाहिए क्लास और स्टाइल का परपेक्ट मेल तो रमजान के इस पाक अवसर पर पहनें अदिति राव हैदरी की तरह स्टाइलिश अनारकली।
धोती पैटर्न सलवार आजकल काफी ट्रेंड में है, इसमें मिडी तक अनाकली सूट का घेरदार डिजाइन ईद और इफ्तार के जश्न के लिए बहुत सुंदर है।
बोहो पैटर्न में आपको आदिती राव हैदरी की ये क्लासी पीस मिल जाएगी, जो न सिर्फ आरामदायक है, बल्की पहनने के बाद कंफर्टेबल भी लगेगा।
आलिया कट सूट के साथ शरारा का ये शानदार डिजाइन न सिर्फ रमजान के मौके के लिए खास है, बल्की आप इसे ईद और इफ्तार के मौके के लिए ले सकती हैं।
कॉटन, रेयोन और लीनन फैब्रिक में इस तरह के शानदार गरारा सूट आपके रमजान के मौके के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश पीस है।
गर्मी में कंफर्टेबल और क्लासी लुक के लिए पहनें इस तरह के सुंदर साटन सूट, दिखने में चमकदार और सुंदर पहनने में कंफर्टेबल।
बीवी होगी डबल-Happy! 5gm Gold में पहनाएं Modern Mangalsutra
सिल्क-साटन हुआ पुराना, पहनें Chunri Print Saree और पाएं कंफर्ट+सुंदरता
7 Colourful Jutti, चेहरे नहीं पैरों पर ही टिकीं रहेगी आशिकों की नजरें
पतली इयररिंग्स से दोगुना रहेंगे टिकाऊ! चुनें 4g के Gold स्क्वायर Earrings