बीवी होगी डबल-Happy! 5gm Gold में पहनाएं Modern Mangalsutra
Hindi

बीवी होगी डबल-Happy! 5gm Gold में पहनाएं Modern Mangalsutra

मॉडर्न मंगलसूत्र डिजाइंस
Hindi

मॉडर्न मंगलसूत्र डिजाइंस

5 ग्राम गोल्ड में मॉडर्न मंगलसूत्र बनवाकर पत्नी को खुश करें! नग, राउंड शेप, लाइटवेट सर्कल, डायमंड लीफ और इन्फीनिटी स्टाइल जैसे कई मॉडर्न डिजाइंस यहां देखें।

Image credits: pinterest
पेंडेट स्टाइल गोल्ड मंगलसूत्र
Hindi

पेंडेट स्टाइल गोल्ड मंगलसूत्र

सिंपल डिजाइन की बजाय आप नग वाले मॉडर्न मंगलसूत्र चुनें। ये मजबूती के साथ लुक भी कमाल का देते हैं। इसमें आप ब्लैक मोती के साथ गोल्ड मोती भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
राउंड शेप हैवी पैडेंट मंगलसूत्र
Hindi

राउंड शेप हैवी पैडेंट मंगलसूत्र

मॉडर्न मंगलसूत्र की ढेरों डिजइन मोती और चेन पर मिल जायेंगी। लेकिन कुछ अलग ट्राई करना है तो आप राउंड शेप हैवी पैडेंट संग इसे खरीदें। इसे पहन सुहाग की निशानी चमकेगी।

Image credits: social media
Hindi

लाइटवेट सर्कल स्टाइल मंगलसूत्र

इस तरह का लाइटवेट सर्कल स्टाइल मंगलसूत्र, बहुत यूनिक लगता है। इसे पहनकर आपको एकदम फैंसी लुक मिलेगा। साथ ही ये आपको मंगलसूत्र कम एकदम नेकलेस वाली फीलिंग देगा। 

Image credits: social media
Hindi

डायमंड लीफ पेंडेट मंगलसूत्र

5-7 ग्राम में ऐसा हल्का डायमंड मंगलसूत्र भी बनवाया जा सकता है। यहां मोती और चेन के साथ में छोटे डायमंड का भी वर्क है जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

इन्फीनिटी स्टाइल गोल्ड मंगलसूत्र

आप चाहे तो सोबर चेन स्टाइल के साथ ऐसा ट्रेंडी इन्फीनिटी स्टाइल गोल्ड मंगलसूत्र भी बनवा सकती हैं। इस तरह के पैटर्न सहाबहार रहते हैं। साथ ही इसे पहनकर आपको एकदम मॉडर्न स्वैग मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड मंगलसूत्र

कुछ ट्रेडिशनल ढूंढ रही हैं तो सुनार से इसे तैयार करवाएं। आप ऐसा एडजस्टेबल गोल्ड मंगलसूत्र चुनें। ये हल्की डिजाइन के साथ स्टनिंग लुक देते हैं।

Image credits: INSTAGRAM

सिल्क-साटन हुआ पुराना, पहनें Chunri Print Saree और पाएं कंफर्ट+सुंदरता

7 Colourful Jutti, चेहरे नहीं पैरों पर ही टिकीं रहेगी आशिकों की नजरें

पतली इयररिंग्स से दोगुना रहेंगे टिकाऊ! चुनें 4g के Gold स्क्वायर Earrings

गिर गया दाम! Anushka sharma की हजारों की साड़ी 1K में खरीदें