सिल्क-साटन हुआ पुराना, पहनें Chunri Print Saree और पाएं कंफर्ट+सुंदरता
Other Lifestyle Mar 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
शिफोन चुनरी प्रिंट साड़ी
गर्मी के मौसम के लिए शिफोन की साड़ी बहुत अच्छी और कंफर्टेबल होती है, इसलिए आप चुनरी प्रिंट में इस तरह गहरे रंग वाली शिफोन साड़ी ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जॉर्जेट चुनरी प्रिंट साड़ी
गर्मियों में सिल्क बनारसी साड़ी पहनने में भारी लगता है, इसलिए गर्मियों में पहनने के लिए ऐसे जॉर्जेट फैब्रिक में कटवर्क बॉर्डर के साथ चुनरी प्रिंट साड़ी शानदार है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीनन चुनरी प्रिंट साड़ी
डेली यूज के लिए हो या फिर ऑफिस के लिए इस तरह के प्लेन लीनन साड़ी में चुनरी प्रिंट का काम इसे सुंदर लुक दे रहा है और पहनने में भी कंफर्टेबल है।
Image credits: Pinterest
Hindi
घारचोला चुनरी प्रिंट साड़ी
गज्जी सिल्क साड़ी के फैब्रिक में चुनरी प्रिंट का शानदार डिजाइन है, साथ ही इसमें घारचोला बना है, जो इसे शानदार लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन बॉर्डर चुनरी प्रिंंट साड़ी
सिंपल साड़ी और चौड़े गोल्डन बॉर्डर के साथ साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है। इस साड़ी के बॉर्डर में बस काम हुआ है, जो साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी बॉर्डर वर्क चुनरी प्रिंट साड़ी
हैवी बॉर्डर वर्क वाली ये चुनरी प्रिंट साड़ी शादी-ब्याह के अवसर के लिए खास है। इस साड़ी के बॉर्डर में काम हुआ है, जो इसे हैवी लुक दे रहा है।