आप खास मौको के लिए स्क्वायर रिब्ड इयरिंग्स बनवा सज सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स 4 ग्राम में बन जाएंगी
आप एक के बजाय डबल लेयर की इयररिंग्स पहन सज सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स कानों में खूब सुंदर लगेंगी।
ट्रेडीशनल डिजाइन की इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं तो फ्लोरल डिजाइन आप पर खूब जमेगा। बॉर्डर पर बीड्स वर्क इसे खास बना रहा है।
स्क्वायर स्टड्स नहीं पहनना चाहती हैं तो स्क्वायर लटकन वाले हूप्स भी ट्राई कर सकती हैं। जो दिखने में खूबसूरत और मजबूत होते हैं।
आप खास मौकों पर स्पेशल इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो डायमंड स्टड्स डिजाइन भी पहन सकती हैं। ये इयररिंग्स हीरे के कारण महंगी पड़ेंगी।
आप कानों में रीयल मोती से सजे स्टड्स पहन भी सज सकती हैं। गोल्ड तारों से तैयार स्क्वायर बॉर्डर वाले स्टड्स पहन सजें।