गोल्डन जरी वर्क से सजे ग्रीन पेपर सिल्क साड़ी स्पेशल ओकेजन के लिए परफेक्ट है। वैसे तो अनुष्का ने प्योर पेपर सिल्क साड़ी पहनी है, लेकिन आप सेम पैटर्न की साड़ी 1K में खऱीद सकती हैं।
पेस्टल ग्रीन नेट की साड़ी पर गिल्टर चिपकाया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ विराट की वाइफ ने इसे पहना है। ऑनलाइन साइट पर ये साड़ी 1000-1200 में मिल जाएगी।
अनुष्का शर्मा फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। ब्लू कलर की साड़ी पर फूलों का काम किया गया है। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
ब्राउन कलर की जॉर्जेट साड़ी पर ब्लैक लेस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी भी आप आराम के साथ पहन सकती हैं। मिंत्रा, अमेजॉन समेत कई साइट है जहां ऐसी साड़ी आपको 1K के अंदर आ जाएगी।
वैसे तो प्योर बनारसी सिल्क साड़ी आपको काफी महंगी मिलेगी। लेकिन अगर आपको डुप्लीकेट पहनने से कोई गुरेज नहीं है तो अनुष्का की तरह सेम पैटर्न की रेड साड़ी 1-2 K में लें सकती हैं।
बॉलीवुड की हीरोइन वाला वाइब्स पाना है तो फिर येलो शिफॉन साड़ी अपने क्लोसेट में रखें। इस तरह की साड़ी भी ऑनलाइन या ऑफ लाइन 1 हजार में ले सकती हैं।