गिर गया दाम! Anushka sharma की हजारों की साड़ी 1K में खरीदें
Hindi

गिर गया दाम! Anushka sharma की हजारों की साड़ी 1K में खरीदें

ग्रीन पेपर सिल्क साड़ी
Hindi

ग्रीन पेपर सिल्क साड़ी

गोल्डन जरी वर्क से सजे ग्रीन पेपर सिल्क साड़ी स्पेशल ओकेजन के लिए परफेक्ट है। वैसे तो अनुष्का ने प्योर पेपर सिल्क साड़ी पहनी है, लेकिन आप सेम पैटर्न की साड़ी 1K में  खऱीद सकती हैं।

Image credits: instagram
ग्लिटरी नेट की साड़ी
Hindi

ग्लिटरी नेट की साड़ी

पेस्टल ग्रीन नेट की साड़ी पर गिल्टर चिपकाया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ विराट की वाइफ ने इसे पहना है। ऑनलाइन साइट पर ये साड़ी 1000-1200 में मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

अनुष्का शर्मा फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। ब्लू कलर की साड़ी पर फूलों का काम किया गया है। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन कलर की जॉर्जेट साड़ी

ब्राउन कलर की जॉर्जेट साड़ी पर ब्लैक लेस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी भी आप आराम के साथ पहन सकती हैं। मिंत्रा, अमेजॉन समेत कई साइट है जहां ऐसी साड़ी आपको 1K के अंदर आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी सिल्क साड़ी

वैसे तो प्योर बनारसी सिल्क साड़ी आपको काफी महंगी मिलेगी। लेकिन अगर आपको डुप्लीकेट पहनने से कोई गुरेज नहीं है तो अनुष्का की तरह  सेम पैटर्न की रेड  साड़ी 1-2 K में लें सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

बॉलीवुड की हीरोइन वाला वाइब्स पाना है तो फिर येलो शिफॉन साड़ी अपने क्लोसेट में रखें। इस तरह की साड़ी भी ऑनलाइन या ऑफ लाइन 1 हजार में ले सकती हैं।

Image credits: pinterest

40+ लेडी होंगी अपग्रेड, स्लिम फिगर पर पहनें अनुष्का से 7 सूट

रूठे पिया का दिल होगा गार्डन-गार्डन! पहनें हार्ट प्रिंट की 6 साड़ियां

तेरा ही जलवा.. ऑफिस में हर कोई कहेगा, पहनें 7 Sleeveless अनारकली Suit

ताजी खबर सी लगेंगी फ्रेश, Lady Boss लुक के लिए पहनें Newspaper Print Dress