Hindi

रूठे पिया का दिल होगा गार्डन-गार्डन! पहनें हार्ट प्रिंट की 6 साड़ियां

Hindi

कृति खरबंदा की हार्ट प्रिंट साड़ी

एक्ट्रेस कृति खरबंदा रेड ब्लाउज के साथ हार्ट प्रिंट की गॉर्जियस साड़ी में स्पॉट हुईं। हल्के फैब्रिक की साड़ी में हार्ट प्रिंट दिल को गार्डन-गार्डन कर रहे हैं। 

Image credits: OUR OWN
Hindi

प्रिंटेड टेक्स्ट के साथ हार्ट प्रिंट

आप साटन या जॉर्जेट की साड़ियों में हार्ट प्रिंट के साथ प्रिंटेड टेक्स्ट साड़ी भी खरीद सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गर्मियों में सूती हार्ट प्रिंट साड़ियां

गर्मियों में सूती साड़ी पहनने से बहुत राहत मिलती है। आप प्लेन साड़ी के बजाय कंगना रनौत की तरह हार्ट प्रिंट वाली साड़ियां पहनें और साथ में पफ स्लीव ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हार्ट शेप एंब्रॉयडरी वर्क

अगर आपका बजट ज्यादा है तो सफेद रंग की साड़ी में लाल रंग के धागों से हार्ट शेप एंब्रॉयडजरी डिजाइन भी चुन सकती हैं। यह दिखने में काफी सोबर लगते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

2 शेड हार्ट शेप साड़ी

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज के साथ आप लाल और गुलाबी रंग की साड़ी पहन अपने लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

चुनें साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर प्रिंट

आप हल्के रंग की साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर के हार्ट प्रिंट चुनें। साथ में प्लेन ब्लाउज या हार्ट शेप प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।  

Image credits: SOCIAL MEDIA

तेरा ही जलवा.. ऑफिस में हर कोई कहेगा, पहनें 7 Sleeveless अनारकली Suit

ताजी खबर सी लगेंगी फ्रेश, Lady Boss लुक के लिए पहनें Newspaper Print Dress

क्यों ना मचे मोहल्ले में हल्ला, घर में सजा लें 7 Fashionable Sofa

सस्ते Sunglasses में दिखाएं रौब! 100 रु में गोरे मुखड़े में चमकेगा चश्मा