Hindi

ताजी खबर सी लगेंगी फ्रेश, Lady Boss लुक के लिए पहनें Newspaper Dress

Hindi

करीना कपूर खान का लेटेस्ट लुक

करीना कपूर ने बेज कलर की न्यूजपेपर प्रिंट स्कर्ट और ब्लेजर पहना हैं। इसके साथ ब्लैक कलर के हाई हील्स बूट्स और सनग्लासेस लगाएं। बॉस लेडी लुक के लिए आप ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट स्टाइल न्यूजपेपर ड्रेस

ब्लैक एंड व्हाइट न्यूजपेपर प्रिंट ड्रेस में इस तरह की शर्ट स्टाइल शॉर्ट ड्रेस भी बहुत स्टनिंग लुक आपको देगी। आप इसे ऐसे ही या ब्लैक कलर के पैंट्स के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यूजपेपर प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप अपनी स्लिम ट्रिम बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो न्यूजपेपर प्रिंट में इस तरह की ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस चुनें। इसके साथ ब्लैक कलर के बूट्स पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोर लेंथ फ्लोई न्यूजपेपर प्रिंट ड्रेस

ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक, व्हाइट एंड रेड न्यूजपेपर प्रिंट ड्रेस में इस तरह की फ्लोर लेंथ फ्लोई ड्रेस भी पहन सकती हैं, जिसे डीप नेक और स्लीवलेस बनाया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिश कट स्टाइल ड्रेस

अदा शर्मा की तरह खूबसूरत अदा दिखाने के लिए आप इस तरह की न्यूज पेपर प्रिंट फिश कट स्टाइल की ड्रेस पहनें, जिसमें नीचे फ्रिल डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यूजपेपर प्रिंट साड़ी

ऑफिस में क्लासी दिखने के लिए आप ब्लैक व्हाइट न्यूजपेपर प्रिंट साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके ऊपर पिंक कलर का बॉर्डर दिया हुआ है। उसके साथ ब्लैक कलर का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यूजपेपर प्रिंट को-ओर्ड सेट

बॉस लेडी लुक के लिए आप ऑफिस या किसी फंक्शन में इस तरह का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड को-ओर्ड सेट भी पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और ऊपर से ओपन जैकेट पेयर करें।

Image credits: Pinterest

क्यों ना मचे मोहल्ले में हल्ला, घर में सजा लें 7 Fashionable Sofa

सस्ते Sunglasses में दिखाएं रौब! 100 रु में गोरे मुखड़े में चमकेगा चश्मा

ऑफिस की Holi पार्टी में लगेंगी क्लासिक, पहनें शिवानी रघुवंशी सी 8 साड़ी

लगेंगी हैदराबादी क्वीन, रमजान में पहनें Dia Mirza से Classy Suit