Hindi

क्यों ना मचे मोहल्ले में हल्ला, घर में सजा लें 7 Fashionable Sofa

Hindi

फैशनेबल सोफा इन ट्रेंड

अपने घर को क्लासी लुक देने का इरादा है तो आप ड्रॉइंग रूम में फैशनेबल सोफ लगाएं। इससे आपका रूम चमक उठेगा और पूरे मोहल्ले में इसकी चर्चा भी होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. डिफरेंट कलर डिजाइन सोफा

अपने ड्रॉइंग रूम में आप डिफरेंट कलर के फैशनेबल सोफा लगा सकते हैं। पीले के साथ नीला और लाल रंग का सोफा रूम की खूबसूरती और बढ़ा देगा। घर आए मेहमान भी तारीफ करेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. शॉर्ट सोफा

अगर आपका ड्रॉइंग रूम ज्यादा बड़ा नहीं है तो आप इसमें शॉर्ट सोफा भी सेट कर सकते हैं। गद्देदार सोफा पर आप मैचिंग या फिर डिफरेंट कलर के कुशन से सजावट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. कलरफुल सोफा

इन दिनों कलरफुल ट्रेंडी सोफा सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। ड्रॉइंग रूम में इस तरह के सोफा भी सेट किए जा सकते हैं। कलरफुल सोफा के साथ प्लेन या फिर मल्टीकलर कुशन सजाएं जा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. यूनिक स्टाइल सोफा

ड्रॉइंग रूम में आप स्ट्रिप स्टाइल सोफ भी लगा सकते है। सोफा पर रंग-बिरंगी पट्टियां शानदार लुक देती है। साथ डिफरेंट कलर के कुशन से डेकोरेट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. एल शेप सोफा

अगर आपका ड्रॉइंग रूम बड़ा है तो आप एल शेफ का सोफा सेट कर सकते हैं। इससे रूम एकदम खिला-खिला दिखेगा। अपनी पसंद के कलर का सोफा सेट कर इस पर ट्रेडिशनल कुशन लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. रॉयल लुक सोफा

आप अपने ड्रॉइंग रूम को रॉयल लुक भी दे सकते हैं। रूम में आप रॉयल स्टाइल वाला सोफा सेट कर सकते हैं। प्रिटेंड गद्दे और कलरफुल कुशन के साथ सोफा शानदार लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

7. वॉल सोफा

ड्रॉइंग रूम की बनावट के हिसाब से आप यहां वॉल सोफा भी सेट कर सकते हैं। एक ही कलर का सोफा और कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन के कुशन इसका लुक एकदम बदल देंगे।

Image credits: pinterest

सस्ते Sunglasses में दिखाएं रौब! 100 रु में गोरे मुखड़े में चमकेगा चश्मा

ऑफिस की Holi पार्टी में लगेंगी क्लासिक, पहनें शिवानी रघुवंशी सी 8 साड़ी

लगेंगी हैदराबादी क्वीन, रमजान में पहनें Dia Mirza से Classy Suit

अनुष्का शर्मा के इयररिंग्स: ₹500 में पाएं एथेनिक+बोल्ड लुक