Hindi

ऑफिस की Holi पार्टी में लगेंगी क्लासिक, पहनें शिवानी रघुवंशी सी साड़ी

Hindi

एफर्टलेस व्हाइट साड़ी लुक

व्हाइट कलर की साड़ी पर खूबसूरत थ्रेड का काम किया गया है। अगर आप ऑफिस की पार्टी में एफर्टेस साड़ी लुक पाना चाहती हैं तो शिवांगी की तरह शीयर साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram
Hindi

ग्रीन फ्लावर प्रिंट व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

होली की पार्टी में रंग और गुलाल से सराबोर होने के लिए व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट है। शिवांगी की तरह ग्रीन फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram
Hindi

मैरुन शिफॉन साड़ी

मैरुन कलर की शिफॉन साड़ी शीयर एलिगेंस  स्टेटमेंट क्रिएट करने में मदद करती है। बॉर्डर पर लेस का वर्क किया गया है। नूडल्स ब्लाउज के साथ आप भी इस तरह की साड़ी कैरी पार्टी की शान बनें।

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram
Hindi

पिंक क्लासिक टिशू साड़ी

पिंक कलर की टिशू साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड का वर्क है। डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को जोड़ा गया है। क्लचरल इवेंट हो या फिर होली की पार्टी आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram
Hindi

फूल और लता एंब्रॉयडरी साड़ी

व्हाइट कलर के साड़ी पर ग्रीन और पिंक थ्रेड से फूल और लता वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी टाइमलेस ब्यूटी प्रोवाइड कराती है। 2-3 हजार के अंदर सेम पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram
Hindi

क्लासिक कॉटन साड़ी

ऑफिस गोइंग वुमन हो या फिर हाउस वाइफ, कंफर्टेबल और क्लासिक लुक के लिए कॉटन साड़ी परफेक्ट होती है। होली की पार्टी में ब्लू कलर की साड़ी आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगी।

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram
Hindi

हैंडवर्क साड़ी

होली की पार्टी में आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। पूरी साड़ी पर थ्रेड का काम हाथों से किया गया है। 

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram
Hindi

प्लेन रेड कलर की शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी आपको पतला दिखाने में मदद करती हैं। ये काफी लाइटवेट होती है इसलिए इसे कैरी करना भी आसान है। सीक्वेंस या फिर वर्क वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Shivani Raghuvanshi/instagram

लगेंगी हैदराबादी क्वीन, रमजान में पहनें Dia Mirza से Classy Suit

अनुष्का शर्मा के इयररिंग्स: ₹500 में पाएं एथेनिक+बोल्ड लुक

Trend भी Comfort भी! ऑफिस डेज में पहनें 7 मंदारिन कॉलर कुर्ती

Women's day: Sonali Bendre की 6 टिप्स, वर्किंग वुमन को रखेगी सदा खुश