व्हाइट कलर की साड़ी पर खूबसूरत थ्रेड का काम किया गया है। अगर आप ऑफिस की पार्टी में एफर्टेस साड़ी लुक पाना चाहती हैं तो शिवांगी की तरह शीयर साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
होली की पार्टी में रंग और गुलाल से सराबोर होने के लिए व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट है। शिवांगी की तरह ग्रीन फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
मैरुन कलर की शिफॉन साड़ी शीयर एलिगेंस स्टेटमेंट क्रिएट करने में मदद करती है। बॉर्डर पर लेस का वर्क किया गया है। नूडल्स ब्लाउज के साथ आप भी इस तरह की साड़ी कैरी पार्टी की शान बनें।
पिंक कलर की टिशू साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड का वर्क है। डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को जोड़ा गया है। क्लचरल इवेंट हो या फिर होली की पार्टी आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
व्हाइट कलर के साड़ी पर ग्रीन और पिंक थ्रेड से फूल और लता वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी टाइमलेस ब्यूटी प्रोवाइड कराती है। 2-3 हजार के अंदर सेम पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।
ऑफिस गोइंग वुमन हो या फिर हाउस वाइफ, कंफर्टेबल और क्लासिक लुक के लिए कॉटन साड़ी परफेक्ट होती है। होली की पार्टी में ब्लू कलर की साड़ी आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगी।
होली की पार्टी में आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। पूरी साड़ी पर थ्रेड का काम हाथों से किया गया है।
शिफॉन साड़ी आपको पतला दिखाने में मदद करती हैं। ये काफी लाइटवेट होती है इसलिए इसे कैरी करना भी आसान है। सीक्वेंस या फिर वर्क वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।