Hindi

Trend भी Comfort भी! ऑफिस डेज में पहनें 7 मंदारिन कॉलर कुर्ती

Hindi

ब्लॉक प्रिंट मंदारिन कुर्ती

फॉर्मल लुक के लिए आप ऐसी ब्लॉक प्रिंट मंदारिन कुर्ती को ऑफिस में वियर कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती भी पहनने के बाद अच्छी लगती है। ये आपको 200 से 500 की रेंज में मिल जाएगी। 

Image credits: facebook
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड मंदारिन कुर्ती

आपको ऐसी प्रिंटेड डिजाइन में भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे। स्टनिं लुक के लिए आप ऐसी फ्लोरल प्रिंटेड मंदारिन कुर्ती चुन सकती हैं। इसके साथ मेकअप लुक लाइट रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

चैक्स प्रिंट मंदारिन शॉर्ट कुर्ती

बहुत की फॉर्मल लुक चाहिए तो आपको ऑफिस के लिए ऐसी चैक्स प्रिंट मंदारिन शॉर्ट कुर्ती लेनी चाहिए। इस तरह की कुर्ती को पैंट्स पर पहनकर आप मीटिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन पैटर्न मंदारिन कुर्ती

आप कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल लुक के साथ ऐसी प्लेन पैटर्न मंदारिन कुर्ती पहन सकती हैं। इसे पहनकर भी आपका लुक अच्छा लगेगा। सादा कुर्तियां हमेशा एवरग्रीन रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डिजिटल प्रिंट मंदारिन कुर्ती

मार्केट में इस तरह की डिजिटल प्रिंट मंदारिन कुर्ती आपको 300 से लेकर 1,000 रुपये में रेंज में डिफरेंट वैराइटी के साथ मिल जाएगी। इसे कॉटन फैब्रिक में लेंगी तो दिनभर कंफर्टेबल रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

आर्ट वर्क मंदारिन कुर्ती

वाइट और ऑफ वाइट शेड्स हमेशा एवरग्रीन ऑफिस चॉइस हैं। आप आंख बंद करके इस तरह के आर्ट वर्क मंदारिन कुर्ती डिजाइन चुन सकती हैं। ये आपको वर्कप्लेस पर सदाबहार लुक देगी।

Image credits: social media

Women's day: Sonali Bendre की 6 टिप्स, वर्किंग वुमन को रखेगी सदा खुश

बलखाती चाल देख शोहर होंगे मदहोश, क्रिस्टल सैंडल बढ़ाएं पैरों की रौनक

Indian Baby Girl :शहजादी के लिए यहां से चुनें खूबसूरत नाम, देखें List

कबाड़ का जुगाड़, गत्ते से बनाएं ये कमाल के होम डेकोर आइटम