Hindi

कबाड़ का जुगाड़, गत्ते से बनाएं ये कमाल के होम डेकोर आइटम

Hindi

पिग्गी बैंक बनाएं

आपके पास गत्ते का एक स्क्वायर बॉक्स है, तो उस पर फेस बनाकर आप बच्चों के लिए पिग्गी बैंक बना सकते हैं। बीच से कट करके एक ओवल प्लेट कार्डबोर्ड से बनाएं, जिसके थ्रू पैसे इंसर्ट हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

गत्ते से बनाएं कैक्टस प्लांट

गत्ते के बोर्ड को रीयूज करने के लिए आप इस तरह से ओवल शेप कट करके इन्हें आपस में जोड़ें। इसे किसी आर्टिफिशियल पॉट में लगाएं और DIY कैक्टस प्लांट बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कार्डबोर्ड डॉल हाउस बनाएं

बच्चों के लिए आप पुराने गत्तों को गलाकर इस तरह से डॉल हाउस भी बना सकते हैं। इन्हें रंग-बिरंगे कलर से पेंट करें और डिटेलिंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कार्डबोर्ड से बनाएं आउल

जिग-जैग वाले गत्ते के रोल को आप गोल-गोल घुमाते हुए इसकी बॉडी और आंख बनाएं। ब्लैक कलर के बीड्स लगाएं, नोज बनाएं और एक क्यूट सा आउल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गत्ते से बनाएं होम डेकोर आइटम

पुरानी जूट की बोरी को एक बोर्ड पर चिपकाएं। इसके ऊपर कार्डबोर्ड से एक गमला बनाएं। पिस्ता के छिलकों से फ्लावर पॉट का डिजाइन दें और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गत्ते से बनाएं क्यूट टेलीफोन

बच्चों के खेलने के लिए आप कार्डबोर्ड से इस तरह का क्यूट सा टेलीफोन भी बना सकते हैं या फिर बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए भी यह आइडिया परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कार्डबोर्ड से बनाएं बर्ड हाउस वॉच

कार्डबोर्ड को कट करके इस तरह से एक घर का शेप दें। नीचे एक घड़ी लगाएं और ऊपर बर्ड हाउस बनाएं। बैटरी लगाकर इसकी घड़ी की बनाएं और वॉल पर लगाएं।

Image credits: Pinterest

न लिपस्टिक न आईशैडो! सिर्फ 1 बूंद टिंट से करें कंप्लीट फेस मेकअप

गृहलक्ष्मी की 1st होली बनेगी यादगार, गोल्ड पायल करें Gift

चाहे पहनें ढीली या बिल्कुल FIT, गर्मियों में जचेंगी 6 लाइट फैब्रिक प्रिंटेड Dress

कोल्हापुरी, मोजड़ी या हील्स? Office Kurti संग क्या जमेगा बेस्ट