गृहलक्ष्मी की 1st होली बनेगी यादगार, गोल्ड पायल करें Gift
Other Lifestyle Mar 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड पायल की लेटेस्ट डिजाइन
पायल के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा है। अगर आपकी पत्नी की पहली होली है तो इसबार उसके पैरों को गोल्ड की पायल से सजाएं। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन।
Image credits: social media
Hindi
लेयरिंग डिजाइन गोल्ड पायल
आजकल फैंसी पायल ट्रेंड में हैं। ये घुंघरू+चेन वाली लेयरिंग डिजाइन वाली गोल्ड प्लेटेड पायल खरीदी जा सकती हैं। इसे पहनकर आपकी पत्नी के पैरों की रौनक बढ़ जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन स्टडेड गोल्ड प्लेटेड पायल
अपनी बीवी, ऑफिस जाती हैं तो मिनिमल में ऐसा स्टोन स्टडेड गोल्ड प्लेटेड पायल डिजाइन देखें। इस पायल में बड़े-बड़े स्टोन लगे हुए हैं जो इसे स्टनिंग बना रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड प्लेटेड मिनिमल पायल
स्टाइलिश पैटर्न में ऐसी गोल्ड प्लेटेड मिनिमल पायल भी ट्राई की जा सकती है। इससे पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। साथ ही ये एवरग्रीन डिजाइन हैं जो हर लेडी पर खूब जमेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
घुंघरू वाली गोल्ड प्लेटेड पायल
पार्टी-फंक्शन के लिए घुंघरू वाली पायल हमेशा पसंद की जाती है। फैशन अपडेट करते हुए आप होली पर पत्नी को ऐसी घुंघरू वाली गोल्ड प्लेटेड पायल लेकर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैवी स्टाइल गोल्ड पायल
चेन और डोरी डिजाइन के साथ आप ऐसी हैवी स्टाइल गोल्ड पायल भी ऑप्शन में रख सकते हैं। ये आपकी पत्नी को एलीगेंट लुक देने के साथ पैरों की खूबसूरती भी बढ़ाएगी।