Hindi

Women's Day पर दिखेगा ग्रेस ! 2K में खरीदें प्रजाकता माली सी साड़ी

Hindi

Women's Day पहनें प्रजाकता माली सी साड़ी

वुमन्स डे पर मम्मी को गिफ्ट देना चाहती है लेकिन ज्यादा खर्चा बजट नहीं है तो परेशान होने की बजाय 2 हजार के अंदर प्रजाकता माली के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

प्रजाकता माली जैसी सिंपल फ्लोरल प्रिंट साड़ी 1000-1200 की रेंज में मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने इसे सीक्वेन ब्लाउज और ऑक्सीडाइज्ड पर्ल नेकलेस के साथ स्टाइल कर ग्लैम लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी की डिजाइन

मम्मियों को ट्रेडिशनल साड़ी खूब पसंद आती है। आप उन्होंने चटक रंग की बनारसी साड़ी गिफ्ट करें। अब ऑनलाइन खरीदना तो मुश्किल है हालांकि रेडीमेड बाजार में भी बेहतरीन रेंज मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी लेटेस्ट डिजाइन

सिल्क साड़ी बिना शादी-फंक्शन अधूरा है। आप प्रजाकत सी सिल्क साड़ी मैचिंग-कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ तोहफे में दें। 2k में बहुतेरी डिजाइन मिलेंगी। जिसे मम्मी हर ओकेजन में चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल रफल साड़ी

मम्मी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो बिना वक्त जाया करें प्रजाकता से सिंपल रफल साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने इसे मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पहना। रेडीमेड ब्लाउज 500 रु तक मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल शिफॉन साड़ी

मम्मी जॉब करती है तो हैवी साड़ी की बजाय सिंपल शिफॉन साड़ी दें। ये समर लुक के लिए परफेक्ट है। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज भी दे सकती हैं। आजकल ये बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी न्यू डिजाइन

मम्मी की पसंद के बारे में ज्यादा नहीं पता है तो प्योर ब्लैक साड़ी गिफ्ट करें। ये नेट-ऑर्गेंजा से लेकर कई फैब्रिक में मिल जाएगी। साथ में मैचिंग ब्लाउज-सिल्वर इयररिंग्स जरूर खरीदें।

Image credits: instagram

Women's Day पर पहनें चेक साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन,लगेंगी बला की खूबसूरत

Holi पर खाली हाथ न करें लाडो को विदा ! पहनाएं हल्की Silver Payal

दो पीढ़ी मजबूत डिजाइन की करेगी तारीफ! 20 ग्राम में बनवाएं 2 गोल्ड बैंगल्स

BF कर बैठेगा नादानियां, करें Khushi kapoor की तरह Summer मेकअप