Holi पर खाली हाथ न करें लाडो को विदा ! पहनाएं हल्की Silver Payal
Hindi

Holi पर खाली हाथ न करें लाडो को विदा ! पहनाएं हल्की Silver Payal

Holi 2025 पर गिफ्ट करें सिल्वर पायल
Hindi

Holi 2025 पर गिफ्ट करें सिल्वर पायल

होली पर शादी के बाद पहली बार बेटी मायके आ रही है। तो उसे खाली हाथ विदा करने की बजाय चांदी पायल की लेटेस्ट डिजाइन दें। जिसे पहनकर लाडो रानी ससुराल में आपका मान बढ़ाएगी। 

Image credits: instagram
कटवर्क चांदी की पायल
Hindi

कटवर्क चांदी की पायल

कटवर्क चांदी पायल झमझम की आवाज से छुट्टी देती है। आप भी ज्यादा छनकार पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ये ऑफिस से लेकर डेलीवियर के लिए बेस्ट विकल्प है।

Image credits: instagram
हल्की घुंघरी वाली सिल्वर पायल
Hindi

हल्की घुंघरी वाली सिल्वर पायल

अगर बेटी को तोहफा देने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है। 3-5 हजार की रेंज में ऐसी हल्की सिल्वर पायल मिल जाएगी। यहां पर घुंघरू लगे हैं। आप चाहे तो प्लेन चांदी पर भी इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मयूर स्टाइल सिल्वर पायल

मयूर स्टाइल डबल लेयर चांदी की पायल फैशन स्टेटमेंड बनी हुई है। आप बेसिक से हटकर कुछ यूनिक ज्वेलरी चाहती हैं तो इसे तोहफे के तौर पर दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल सिल्वर पायल

फ्लोरल सिल्वर पायल डेलीवियर के लिए परफेक्ट च्वाइज है। 5000 की रेंज में ये मिल जाएगी। बिटिया अगर ऑफिस जाती है तो ज्यादा सोचने की बजाय इसे तोहफे में दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी ब्राइडल पायल

फैंसी ब्राइडल पायल दुल्हन बनी बिटिया के पैरों में बहुत खूबसूरत लगेगी। वैसे तो इसे हुक डिजाइन में रखा गया है। आप चाहे तो कड़ा या फिर एडजेस्टबल धागे संग इसकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

जोधपुरी फैंसी सिल्वर पायल

शादी में बिटिया को भारी जेवर नहीं बनवा पाई हैं तो होली में आप नग वाली जोधपुरी पायल गिफ्ट कर सकती हैं। ये पैरों की शोभा बढ़ाएगा। 10-12 हजार में ये बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: Facebook

दो पीढ़ी मजबूत डिजाइन की करेगी तारीफ! 20 ग्राम में बनवाएं 2 गोल्ड बैंगल्स

BF कर बैठेगा नादानियां, करें Khushi kapoor की तरह Summer मेकअप

साड़ी से ज्यादा नजरें टिकेगी ब्लाउज पर, बनवाएं ये 6 Trendy Neckline

शादी का जोड़ा है रेड+मरुन, तो यहां से सिलेक्ट करें हरे रंग का हार