गोल्ड बैंगल्स बनवाने की तैयारी कर रही है तो कम सोने के बजाय ज्यादा ग्राम की बैंगल्स चुनें। मजबूत बैंगल्स दो पीढ़ियां तक आराम से चल जाएंगे। इंट्रीकेट चार्म गोल्ड बैंगल्स जचेंगे।
1 मजबूत गोल्ड बैंगल 10 ग्राम या उससे कम में भी तैयार हो जाएगी। 10 ग्राम में बनी बैंगल में आप बैम्बो ज्वॉइंट्स चुनें जो हाथों को खूबसूरती देते हैं और चूड़ी को मजबूती।
आप अपने बजट के हिसाब से 2 या 4 गोल्ड बैंगल्स बनवा सकते हैं। अगर डिजाइन के साथ कलर चाहिए तो मीनाकारी वर्क चुन सकती हैं।
इयररिंग्स की तरह बैंगल्स में भी सफेद नग डिजाइन दिया होता है जो बेहद खूबसूरत दिखता है। वजन करते समय नग का वेट नहीं किया जाता है।
सोने के कंगन में आमतौर पर फूल-पत्तियों का कटवर्क डिजाइन दिखता है। आप रोप डिजाइन से महीन डिजाइन वाले कंगन भी चुन सकती हैं।
अगर आप 10 ग्राम के 22 कैरेट गोल्ड के कंगन बनवा रही हैं तो ये यकीनन मजबूत होंगे। प्लेन डिजाइन को ज्यादा मजबूत और टिकाऊ माना जाता है।