शक्कर सी लगेंगी स्वीट! 7 Sweetheart Blouse बढ़ा देंगे हार्टबीट
Hindi

शक्कर सी लगेंगी स्वीट! 7 Sweetheart Blouse बढ़ा देंगे हार्टबीट

डीप नेक स्वीटहार्ट ब्लाउज
Hindi

डीप नेक स्वीटहार्ट ब्लाउज

बैक डोरी वाले डिजाइन के साथ आप ऐसा स्टनिंग डीप नेक स्वीटहार्ट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के प्लेन पैटर्न आपके लिए परफेक्ट साबित होंगे। इसे आप ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: social media
पोल्का डॉट स्वीटहार्ट ब्लाउज
Hindi

पोल्का डॉट स्वीटहार्ट ब्लाउज

इस तरह के सोबर लेकिन फैंसी स्टाइल वाले पोल्का डॉट स्वीटहार्ट ब्लाउज भी बेस्ट हैं। ब्लाउज में आप गले के लिए पाइपिंग भी लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: social media
पर्ल वर्क फुल स्लीव स्वीटहार्ट ब्लाउज
Hindi

पर्ल वर्क फुल स्लीव स्वीटहार्ट ब्लाउज

अगर आप सिंपल से लुक को फैंसी बनाना चाहती हैं तो इस तरह का पार्टी वियर पर्ल वर्क फुल स्लीव स्वीटहार्ट ब्लाउज चुनें। ये वुमन्स डे पार्टी में आपकी शान बढ़ा देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप स्वीटहार्ट ब्लाउज

अपने लुक में जान डालने के लिए ऐसा नूडल स्ट्रैप स्वीटहार्ट ब्लाउज ले सकती हैं। कॉटन और सिल्क साड़ी पर आप आसानी से इस तरह का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ये आपको बोल्ड लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

इस तरह के फैंसी एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज में आप बैक के लिए डीप नेक भी बनवा सकती हैं। छोटे-मोटे फंक्शन पर पहनने के लिए ये आपको सबसे परफेक्ट लुक देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट बनारसी ब्लाउज

ट्रैडीशनल लुक के लिए आप ऐसा स्वीटहार्ट बनारसी ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इस तरह के नेक डिजाइन को फैंसी लुक देने के लिए आप गोल्डन या सिल्वर किनारी लेस लगवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कट स्लीव स्वीटहार्ट ब्लाउज

सादा ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का कट स्लीव स्वीटहार्ट पैटर्न बेस्ट है। इसे डीप नेक कट डिजाइन में बनवाकर आप खूब स्टाइल मार सकती हैं।

Image credits: pinterest

पोते के पहले जन्मदिन पर दें Gold locket, बेटा+बहू होंगे खुश

मियांजी सादगी पर मर मिटेंगे! रोजा में पहनें Shafaq Naaz से Comfy Suit

ईद में अम्मी की बिटिया दिखेगी चांद सी रोशन! चुनें Gauahar Khan से इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

5gm Gold में हो जाएगा काम ! तुरंत बनवाएं फैंसी सुई धागा Earrings