ईद में अम्मी की बिटिया दिखेगी चांद सी रोशन!चुनें Gauahar Khan से Dress
Hindi

ईद में अम्मी की बिटिया दिखेगी चांद सी रोशन!चुनें Gauahar Khan से Dress

फ्लोरल लुक प्लंजिंग नेक ड्रेस
Hindi

फ्लोरल लुक प्लंजिंग नेक ड्रेस

गौहर खान का फ्लोरल लुक प्लंजिंग नेक ड्रेस पहन कोई भी लड़की ग्लैमरस बन सकती है। ऐसी ड्रेस आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
गौहर खान का मटैलिक धोती ड्रेस
Hindi

गौहर खान का मटैलिक धोती ड्रेस

गौहर खान ने मटैलिक गोल्डन और सिल्वर कलर धोती ड्रेस वियर की है। साथ में गोल्डन नेकलेस ओवरऑल लुक को खास बना रहा है। 

Image credits: instagram
कोल्ड शोल्डर ड्रेस
Hindi

कोल्ड शोल्डर ड्रेस

जरूरी नहीं है कि किसी खास फंक्शन में आप हैवी अनारकली सूट पहनकर जाएं। कोल्ड शोल्डर एंब्रॉयडरी लॉन्ग ड्रेस पहन खुद को सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड लैगिंग

आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस के नए पैटर्न को क्रॉप टॉप और प्रिंटेड लैगिंग के साथ पहन नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट

आप खास मौके में माशाअल्लाह दिखने के लिए गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट पहन सज सकती हैं। साथ में वेलवेट जैकेट पहन रूप निखारें।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग केप के साथ एंब्रॉयडरी

आप आपनी वॉर्डरोब में लंबी केप और सिल्क स्कर्ट पहन कॉन्फिडेंस दिखेंगी। साथ में हल्का मेकअप कर आप ईद में छा जाएंगी। 

Image credits: instagram

5gm Gold में हो जाएगा काम ! तुरंत बनवाएं फैंसी सुई धागा Earrings

नई दुल्हन के बसेंगे प्राण, सुहागरात से पहले कमरे में कराएं ये 5 बदलाव

रोका में मंगेतर को दें कोका, 1/2 ग्राम गोल्ड में बन जाएगी ट्रेंडी नोज पिन

फ्लोरल फैशन से ईद होगी खास! दिव्यांका के सूट से 2K में देखें ऑप्शन