गौहर खान का फ्लोरल लुक प्लंजिंग नेक ड्रेस पहन कोई भी लड़की ग्लैमरस बन सकती है। ऐसी ड्रेस आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगी।
गौहर खान ने मटैलिक गोल्डन और सिल्वर कलर धोती ड्रेस वियर की है। साथ में गोल्डन नेकलेस ओवरऑल लुक को खास बना रहा है।
जरूरी नहीं है कि किसी खास फंक्शन में आप हैवी अनारकली सूट पहनकर जाएं। कोल्ड शोल्डर एंब्रॉयडरी लॉन्ग ड्रेस पहन खुद को सजाएं।
आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस के नए पैटर्न को क्रॉप टॉप और प्रिंटेड लैगिंग के साथ पहन नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।
आप खास मौके में माशाअल्लाह दिखने के लिए गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट पहन सज सकती हैं। साथ में वेलवेट जैकेट पहन रूप निखारें।
आप आपनी वॉर्डरोब में लंबी केप और सिल्क स्कर्ट पहन कॉन्फिडेंस दिखेंगी। साथ में हल्का मेकअप कर आप ईद में छा जाएंगी।