नई दुल्हन के बसेंगे प्राण, सुहागरात से पहले कमरे में कराएं ये 5 बदलाव
Other Lifestyle Mar 07 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
शादी से पहले रूम का कराएं मेकओवर
हमसफर को घर में लाने से पहले अपने कमरे में स्पेस उसके लिए क्रिएट करना जरूरी होता है। ताकि वो कंफर्टेबल तरीके से घर का हिस्सा बन सके। मेकओवर के कुछ आइडिया यहां से ले सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंगल बेड को हटाकर डबल बेड लगाएं
सबसे पहले अपने बेड को बदल दीजिए। खूबसूरत बेड कुशन के साथ डबल बेड लगाएं। आप अपनी नई दुल्हन के पसंद से बेड का कलर चुन सकते हैं। हाफ वॉल या पूरे वॉल पर कुछ इस तरह का डिजाइन बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
वार्डरोब को दें मॉर्डन टच
कमरे में एक्स्ट्रा वार्डरोब बनाएं, जिसमें आपकी पार्टनर अपने कपड़े को रख सकें। लकड़ी का क्लोसेट बनवाने की जगह फ्लूटेड क्लास का क्लोसेट डिजाइन कराएं और लाइट से सजाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
कंफर्टेबल सोफा या चेयर को दें जगह
अपने बेडरूम को आकर्षक बनाने के लिए अगर रूम बड़ा है तो सिंगल चेयर सोफा लगा सकते हैं। ताकि चाय के साथ अपनी पार्टनर के साथ खूबसूरत शाम एन्जॉय कर सकें।
Image credits: pinterest
Hindi
ड्रेसिंग स्पेस है जरूरी
लड़की को सजना-संवरना अच्छा लगता है। इसलिए अगर आपके कमरे में ड्रेसिंग टेबल नहीं है तो फिर कुछ तरह का स्टाइलिश मेकअप टेबल और मिरर लगाएं। कंफर्टेबल चेयर जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
सटल पेंट कराएं
कमरे में पेंट भी नया कराएं। आप अपनी पार्टनर के साथ बैठकर बात करें और सटल पेंट कराके एक सुकून वाला स्पेस क्रिएट कर सकते हैं। वॉल पर खूबसूसरत पेटिंग फ्रेम को जगह दें।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्दे भी बदल डालें
घर के थीम और कलर के अनुसार पर्दे भी लगाएं। पुराने पर्दे को हटाकर डार्क और शीयर पर्दे को एक साथ लगाएं। आप अपनी पार्टनर के मुताबिक रूप सजाएं।