Women's Day पर मम्मी लगेंगी रॉयल! गिफ्ट करें ब्राउन Sequin Saree
Other Lifestyle Mar 07 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
नीता अंबानी की ब्राउन सीक्वेन साड़ी
नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा की मोचा ब्राउन सीक्वेन बॉर्डर साड़ी संग ट्रांसपेरेंट सीक्वेन ब्लाउज कैरी किया। आप भी इसी तरह की साड़ी वूमंस डे पर मां को गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शेडेड ब्राउन सीक्वेन साड़ी
शेडेड 2 कलर की ब्राउन सीक्वेन साड़ी में हर जगह सीक्वेन वर्क दिख रहा है। साथ में प्लेन ब्लाउज भी हसीन दिख रहा है। आप आप के लिए हाफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मां के लिए खरीदें नेट की ब्राउन साड़ी
नेट एंब्रॉयडरी ब्राउन साड़ी में हल्का सीक्वेन वर्क इसे चमकदार बना रहा है। आपकी मम्मी को ऐसी साड़ियां खूब पसंद आएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉर्डर में चुनें सीक्वेन वर्क
मम्मी को हैवी साड़ी नहीं पसंद है तो आप ब्राउन शेडेड साड़ी में सीक्वेन बॉर्डर वर्क चुन सकती हैं। साथ में प्लेन या सीक्वेन ब्लाउज अच्छा लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी में चुनें सीक्वेन पैच वर्क
आप साड़ी में सीक्वेन पैच वर्क भी चुन सकती हैं जो दूर से ही अलग दिखता है। ऐसी साड़िया भले ही हैवी दिखती हो लेकिन ये लाइटवेट होती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चुनें जॉर्जेट सीक्वेन साड़ी
आपको जॉर्जेट में भी सीक्वेन वर्क की भूरे रंग की साड़ी मिल जाएगी जो पहनने में काफी हल्की लगती है। ऐसी साड़ी भी आप मां को गिफ्ट कर सकती हैं।