Hindi

Women's Day पर मम्मी लगेंगी रॉयल! गिफ्ट करें ब्राउन Sequin Saree

Hindi

नीता अंबानी की ब्राउन सीक्वेन साड़ी

नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा ​​की मोचा ब्राउन सीक्वेन बॉर्डर साड़ी संग ट्रांसपेरेंट सीक्वेन ब्लाउज कैरी किया। आप भी इसी तरह की साड़ी वूमंस डे पर मां को गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शेडेड ब्राउन सीक्वेन साड़ी

शेडेड 2 कलर की ब्राउन सीक्वेन साड़ी में हर जगह सीक्वेन वर्क दिख रहा है। साथ में प्लेन ब्लाउज भी हसीन दिख रहा है। आप आप के लिए हाफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मां के लिए खरीदें नेट की ब्राउन साड़ी

नेट एंब्रॉयडरी ब्राउन साड़ी में हल्का सीक्वेन वर्क इसे चमकदार बना रहा है। आपकी मम्मी को ऐसी साड़ियां खूब पसंद आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर में चुनें सीक्वेन वर्क

मम्मी को हैवी साड़ी नहीं पसंद है तो आप ब्राउन शेडेड साड़ी में सीक्वेन बॉर्डर वर्क चुन सकती हैं। साथ में प्लेन या सीक्वेन ब्लाउज अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी में चुनें सीक्वेन पैच वर्क

आप साड़ी में सीक्वेन पैच वर्क भी चुन सकती हैं जो दूर से ही अलग दिखता है। ऐसी साड़िया भले ही हैवी दिखती हो लेकिन ये लाइटवेट होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चुनें जॉर्जेट सीक्वेन साड़ी

आपको जॉर्जेट में भी सीक्वेन वर्क की भूरे रंग की साड़ी मिल जाएगी जो पहनने में काफी हल्की लगती है। ऐसी साड़ी भी आप मां को गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बिटिया रानी लगेगी Cute, छोटे+लंबे बालों में करवाएं ऐसा Hair Cut

जींस हो या लैगिंग, पहनें 6 Angrakha Short Kurti हर कोई करेगा आपको कॉपी

मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से बनवाएं 300 में 8 सूट, सब करेंगे तारीफ

70+ Mommy लगेंगी Classy, वूमेंस डे पर गिफ्ट करें Kirron Kher सी 8 ट्रेडीशनल साड़ी