बिटिया रानी लगेगी Cute, छोटे+लंबे बालों में करवाएं ऐसा Hair Cut
Hindi

बिटिया रानी लगेगी Cute, छोटे+लंबे बालों में करवाएं ऐसा Hair Cut

शॉर्ट लेयर कट
Hindi

शॉर्ट लेयर कट

शॉर्ट लेयर हेयर कट बच्ची के बाल को वॉल्यूम देने के लिए बेस्ट है। खासकर जिन बच्चों के बाल पतले होते हैं और मीडियम लेंथ के उन्हें इस तरह की हेयर स्टाइल चुननी चाहिए।

Image credits: Pinterest
बॉब कट हेयरस्टाइल
Hindi

बॉब कट हेयरस्टाइल

छोटे बच्चों के ऊपर शॉर्ट बॉब कट हेयरस्टाइल बहुत ही क्यूट लगती है। आप अपनी बिटिया की इस तरह की हेयर स्टाइल करवा सकते हैं और फ्रंट में कुछ फ्लिक्स डलवाएं।

Image credits: Pinterest
फ्रिंज हेयर कट
Hindi

फ्रिंज हेयर कट

महिमा चौधरी की बेटी अर्यना की तरह आप अपनी बेटी को फ्रिंज हेयर कट दें। इसमें फ्रंट बैंग्स और मीडियम लेंथ बाल होते है। यह चेहरे को छोटा और क्यूट लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

इनवर्टेड बॉब कट

इनवर्टेड बॉब कट भी यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। इसमें पीछे से बाल छोटे होते हैं और आगे से पॉइंटेड लॉन्ग हेयर दिए रहते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिक्सी कट

अगर आप अपनी बच्ची के लंबे बाल नहीं रखना चाहते हैं, तो आप पिक्सी कट करवा सकते हैं। यह फेस को हाईलाइट करता है और काफी कंफर्टेबल हेयर स्टाइल है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग लेयर्स

अगर आपकी बच्चे बाल नहीं कटवाना चाहती हैं और आप उसके बालों को मेनेजेबल करना चाहती हैं, तो आप लॉन्ग लेयर्स रखवा सकते हैं। यह स्टाइलिश लुक के साथ बालों को वॉल्यूम और बाउंस देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप हेयरकट

स्टेप हेयरकट में बालों को अलग-अलग स्टेप्स में कट किया जाता है, जिससे बाल घने लगते हैं। यह स्टाइल लंबे और मीडियम लेंथ बालों के लिए परफेक्ट रहता है।

Image credits: Pinterest

जींस हो या लैगिंग, पहनें 6 Angrakha Short Kurti हर कोई करेगा आपको कॉपी

मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से बनवाएं 300 में 8 सूट, सब करेंगे तारीफ

70+ Mommy लगेंगी Classy, वूमेंस डे पर गिफ्ट करें Kirron Kher सी 8 ट्रेडीशनल साड़ी

लेडी सुपरस्टार कह पुकारेंगे सैयां जी, जब पहनेंगी Nayanthara सी 8 साड़ी