शॉर्ट लेयर हेयर कट बच्ची के बाल को वॉल्यूम देने के लिए बेस्ट है। खासकर जिन बच्चों के बाल पतले होते हैं और मीडियम लेंथ के उन्हें इस तरह की हेयर स्टाइल चुननी चाहिए।
छोटे बच्चों के ऊपर शॉर्ट बॉब कट हेयरस्टाइल बहुत ही क्यूट लगती है। आप अपनी बिटिया की इस तरह की हेयर स्टाइल करवा सकते हैं और फ्रंट में कुछ फ्लिक्स डलवाएं।
महिमा चौधरी की बेटी अर्यना की तरह आप अपनी बेटी को फ्रिंज हेयर कट दें। इसमें फ्रंट बैंग्स और मीडियम लेंथ बाल होते है। यह चेहरे को छोटा और क्यूट लुक देता है।
इनवर्टेड बॉब कट भी यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। इसमें पीछे से बाल छोटे होते हैं और आगे से पॉइंटेड लॉन्ग हेयर दिए रहते हैं।
अगर आप अपनी बच्ची के लंबे बाल नहीं रखना चाहते हैं, तो आप पिक्सी कट करवा सकते हैं। यह फेस को हाईलाइट करता है और काफी कंफर्टेबल हेयर स्टाइल है।
अगर आपकी बच्चे बाल नहीं कटवाना चाहती हैं और आप उसके बालों को मेनेजेबल करना चाहती हैं, तो आप लॉन्ग लेयर्स रखवा सकते हैं। यह स्टाइलिश लुक के साथ बालों को वॉल्यूम और बाउंस देता है।
स्टेप हेयरकट में बालों को अलग-अलग स्टेप्स में कट किया जाता है, जिससे बाल घने लगते हैं। यह स्टाइल लंबे और मीडियम लेंथ बालों के लिए परफेक्ट रहता है।