रोका में मंगेतर को दें कोका, 1/2 ग्राम गोल्ड में बन जाएगी नोज पिन
Hindi

रोका में मंगेतर को दें कोका, 1/2 ग्राम गोल्ड में बन जाएगी नोज पिन

स्टार शेप्ड नोज पिन
Hindi

स्टार शेप्ड नोज पिन

रोका सेरिमनी में अगर आप अपनी मंगेतर को कुछ ट्रेंडी और यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप 0.5 ग्राम गोल्ड में स्टार शेप्ड स्टोन वाली नोज पिन उसे गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
एडजेस्टेबल नोज पिन
Hindi

एडजेस्टेबल नोज पिन

अगर मंगेतर की नोज में होल नहीं हैं, तो आप उसके लिए इस तरह की एडजेस्टेबल गोल्ड नोज पिन भी ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
डायमंड स्टड नोज पिन
Hindi

डायमंड स्टड नोज पिन

मंगेतर को सोबर नोज पिन पहनना पसंद हैं, तो आप गोल्ड बेस में ऊपर सॉलिटेयर डायमंड या अमेरिकन डायमंड लगवा कर भी ट्रेंडी नोज पिन बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन विद स्टोन वर्क

लंबी नाक पर इस तरह की हैवी नोज पिन बहुत खूबसूरत लगती है। जिसमें रूबी का स्टोन लगा हुआ है और नीचे डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज रिंग डिजाइन

यंग गर्ल्स पर नोज पिन की जगह नोज रिंग भी बहुत खूबसूरत लगती है। आप इस तरह से डायमंड जड़ी हुई पतली सी नोज रिंग भी अपनी मंगेतर के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड नोज पिन

आधा ग्राम गोल्ड में आप इस तरह की हार्ट शेप नोज पिन भी बनवा सकते हैं, जिसे एडजेस्टेबल पैटर्न में बनाया गया है और हार्ट में छोटे-छोटे डायमंड जड़े हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन स्टोन नोज पिन

फेयर स्किन टोन वाली गर्ल्स पर इस तरह के एमराल्ड स्टोन वाली नोज पिन भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें बेस में गोल्ड है और ऊपर तीन राउंड शेप ग्रीन स्टोन लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी नोज पिन

रेड-गुलाबी कलर के रूबी स्टोन वाली नोज पिन भी आप अपनी मंगेतर को गिफ्ट कर सकते हैं। ये आसानी से चार से पांच हजार में बन जाएगी। इसमें गोल्ड का होल्डर देकर ऊपर रूबी स्टोन लगाया हुआ है।

Image credits: Pinterest

फ्लोरल फैशन से ईद होगी खास! दिव्यांका के सूट से 2K में देखें ऑप्शन

Women's Day पर मम्मी लगेंगी नीता अंबानी सी रॉयल! Gift करें ब्राउन Sequin Saree

बिटिया रानी लगेगी Cute, छोटे+लंबे बालों में करवाएं ऐसा Hair Cut

जींस हो या लैगिंग, पहनें 6 Angrakha Short Kurti हर कोई करेगा आपको कॉपी