रोका सेरिमनी में अगर आप अपनी मंगेतर को कुछ ट्रेंडी और यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप 0.5 ग्राम गोल्ड में स्टार शेप्ड स्टोन वाली नोज पिन उसे गिफ्ट कर सकते हैं।
अगर मंगेतर की नोज में होल नहीं हैं, तो आप उसके लिए इस तरह की एडजेस्टेबल गोल्ड नोज पिन भी ले सकते हैं।
मंगेतर को सोबर नोज पिन पहनना पसंद हैं, तो आप गोल्ड बेस में ऊपर सॉलिटेयर डायमंड या अमेरिकन डायमंड लगवा कर भी ट्रेंडी नोज पिन बनवा सकते हैं।
लंबी नाक पर इस तरह की हैवी नोज पिन बहुत खूबसूरत लगती है। जिसमें रूबी का स्टोन लगा हुआ है और नीचे डिटेलिंग की हुई है।
यंग गर्ल्स पर नोज पिन की जगह नोज रिंग भी बहुत खूबसूरत लगती है। आप इस तरह से डायमंड जड़ी हुई पतली सी नोज रिंग भी अपनी मंगेतर के लिए ले सकते हैं।
आधा ग्राम गोल्ड में आप इस तरह की हार्ट शेप नोज पिन भी बनवा सकते हैं, जिसे एडजेस्टेबल पैटर्न में बनाया गया है और हार्ट में छोटे-छोटे डायमंड जड़े हुए हैं।
फेयर स्किन टोन वाली गर्ल्स पर इस तरह के एमराल्ड स्टोन वाली नोज पिन भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें बेस में गोल्ड है और ऊपर तीन राउंड शेप ग्रीन स्टोन लगे हुए हैं।
रेड-गुलाबी कलर के रूबी स्टोन वाली नोज पिन भी आप अपनी मंगेतर को गिफ्ट कर सकते हैं। ये आसानी से चार से पांच हजार में बन जाएगी। इसमें गोल्ड का होल्डर देकर ऊपर रूबी स्टोन लगाया हुआ है।