5gm Gold में हो जाएगा काम ! तुरंत बनवाएं फैंसी सुई धागा Earrings
Hindi

5gm Gold में हो जाएगा काम ! तुरंत बनवाएं फैंसी सुई धागा Earrings

गोल्ड सुईधागा इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड सुईधागा इयररिंग्स

गोल्ड झुमका और लॉन्ग इयररिंग्स हर कोई पहनता है लेकिन आप फैशनेबल क्वीन दिखना हैं तो अलग ट्राई करते हुए 5 ग्राम में गोल्ड सुईधागा बनवाएं। ये लाइटवेट होने के बाद भी  खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: instagram
मयूर डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

मयूर डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स

5 ग्राम में मयूर पैटर्न पर ऐसे सुईधागा बन जाएंगे। इसे थ्री लेयर लटकन के साथ तैयार किया गया है। आप कुछ हैवी लेकिन मिनिमल चाहती हैं तो ये बेस्ट विकल्प रहेगा। 

Image credits: instagram
हार्टशेप सुईधाग इयररिंग्स गोल्ड
Hindi

हार्टशेप सुईधाग इयररिंग्स गोल्ड

हार्ट शेप इयररिंग्स कभी फैशन के पुराने नहीं होते। एवरग्रीन गोल्ड इयररिंग्स की तर्ज पर आप ऐसे सुईधाग चुन सकती हैं। सुनार की दुकान पर ये कई वैरायटी और डिजाइन में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाले गोल्ड सुईधागा इयररिंग्स

10-20 ग्राम में मजबूती के साथ भड़कीला लुक देने वाले लटकन गोल्ड सुईधागा लुक इंहेंस कर देंगे। आप मॉर्डन लेकिन स्टाइल इयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स ज्वेलरी जरूर शामिल करें।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

सुईधागा इयररिंग्स में लोटस वाली डिजाइन हैवी लुक के लिए परफेक्ट है। इस तरह की वैरायटी आराम से मिल जाएगी। यहां पर इयररिंग चेन छोटी रखी गई है। कंफर्ट के हिसाब से एडजेस्ट करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स

फैशन ट्रेंड फॉलो करते हुए नग-स्टोन वाले गोल्ड सुईधागा खरीदें। ये हर आउटफिट की शानद बढ़ा देगा। इसे टॉप्स पैटर्न पर बनाया गया है। ये सूट-साड़ी के अलावा गाउन संग भी प्यारा लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर कट गोल्ड सुईधागा

मजबूती चाहिए मिनिमल डिजाइन पर ऐसे स्क्वायर कट गोल्ड सुईधागा खरीदें। ऐसे इयररिंग्स भड़कीले आउटफिट के साथ पहनने से बचें। वरना लुक खराब हो जाएगा।

Image credits: instagram

नई दुल्हन के बसेंगे प्राण, सुहागरात से पहले कमरे में कराएं ये 5 बदलाव

रोका में मंगेतर को दें कोका, 1/2 ग्राम गोल्ड में बन जाएगी ट्रेंडी नोज पिन

फ्लोरल फैशन से ईद होगी खास! दिव्यांका के सूट से 2K में देखें ऑप्शन

Women's Day पर मम्मी लगेंगी नीता अंबानी सी रॉयल! Gift करें ब्राउन Sequin Saree