बनारसी डिजाइन को सबसे ज्यादा फेस्टिवल के मौकों में पहना जाता है। आप रमजान के लिए शफक नाज की तरह ऐसे फैंसी बनारसी सूट ले सकती हैं। ये आपको स्टनिंग वाइब देगा।
आपको ज्यादातर रेड-येलो, रेड-ग्रीन, पिंक-ब्लू जैसे ब्राइट कालो कॉम्बिनेशन में लाइनिंग स्ट्रैप पैंट-सूट के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप इसे बिन दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो इस तरह का अंगरखा स्टाइल गोटा सूट चुनें। इस तरह के सूट आपको संस्कारी स्वैग देंगे। इससे आपको स्टाइल और संस्कार दोनों बरकरार रहेगा।
आप लेस और एंब्रायडरी वर्क वाले सूट भी देख सकती हैं। शफक नाज का ये पेस्टल सूट रमजान के लिए बेस्ट चॉइस रहेगा। आप सूट के अलावा दुपट्टे में भी लेस लगवा सकती हैं।
आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के साथ ऐसे प्लेन वीनेक सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। यह आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।
इसमें आपको काफी वर्क वाले हैवी सूट भी मिल जाएंगे। लेकिन आप रजमान के दिनों में सादगी के लिए ऐसा बूटी प्रिंट कलीदार सूट चुनें। इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहनकर लुक को चमकाएं।
चौड़े घेर वाली पेप्लम कुर्ती सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप शॉर्ट लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स या धोती को पहनकर पूरा दिन कंफर्ट रह सकती हैं।