मियांजी सादगी पर मर मिटेंगे! रोजा में पहनें Shafaq Naaz से Comfy Suit
Hindi

मियांजी सादगी पर मर मिटेंगे! रोजा में पहनें Shafaq Naaz से Comfy Suit

जरी लेस बनारसी शरारा सूट
Hindi

जरी लेस बनारसी शरारा सूट

बनारसी डिजाइन को सबसे ज्यादा फेस्टिवल के मौकों में पहना जाता है। आप रमजान के लिए शफक नाज की तरह ऐसे फैंसी बनारसी सूट ले सकती हैं। ये आपको स्टनिंग वाइब देगा।

Image credits: social media
लाइनिंग स्ट्रैप पैंट-सूट
Hindi

लाइनिंग स्ट्रैप पैंट-सूट

आपको ज्यादातर रेड-येलो, रेड-ग्रीन, पिंक-ब्लू जैसे ब्राइट कालो कॉम्बिनेशन में लाइनिंग स्ट्रैप पैंट-सूट के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप इसे बिन दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
अंगरखा स्टाइल गोटा सूट
Hindi

अंगरखा स्टाइल गोटा सूट

प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो इस तरह का अंगरखा स्टाइल गोटा सूट चुनें। इस तरह के सूट आपको संस्कारी स्वैग देंगे। इससे आपको स्टाइल और संस्कार दोनों बरकरार रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क पेस्टल सूट

आप लेस और एंब्रायडरी वर्क वाले सूट भी देख सकती हैं। शफक नाज का ये पेस्टल सूट रमजान के लिए बेस्ट चॉइस रहेगा। आप सूट के अलावा दुपट्टे में भी लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन वीनेक सूट सेट

आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के साथ ऐसे प्लेन वीनेक सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। यह आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी प्रिंट कलीदार सूट

इसमें आपको काफी वर्क वाले हैवी सूट भी मिल जाएंगे। लेकिन आप रजमान के दिनों में सादगी के लिए ऐसा बूटी प्रिंट कलीदार सूट चुनें। इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहनकर लुक को चमकाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पेप्लम कुर्ती और धोती सूट

चौड़े घेर वाली पेप्लम कुर्ती सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप शॉर्ट लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स या धोती को पहनकर पूरा दिन कंफर्ट रह सकती हैं।

Image credits: instagram

ईद में अम्मी की बिटिया दिखेगी चांद सी रोशन! चुनें Gauahar Khan से इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

5gm Gold में हो जाएगा काम ! तुरंत बनवाएं फैंसी सुई धागा Earrings

नई दुल्हन के बसेंगे प्राण, सुहागरात से पहले कमरे में कराएं ये 5 बदलाव

रोका में मंगेतर को दें कोका, 1/2 ग्राम गोल्ड में बन जाएगी ट्रेंडी नोज पिन