गर्मियों में बॉडी को टेनिंग और सनबर्न से बचाना है, तो इस तरह के फुल स्लीव और हाईनेक ब्लाउज भी साड़ी को शानदार लुक देगी।
स्क्वायर नेक ब्लाउज सिंपल और सोबर लुक देती है। साथ ही ये पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश लुक देता है।
सिंपल हो या हैवी, कॉलर नेक ब्लाउज की ये डिजाइन आपके साड़ी को देगी प्रोफेशनल लुक। गर्मियों में पहनने के लिए इस तरह के कॉलर नेक ब्लाउज परफेक्ट है।
सिंपल साड़ी हो या हैवी, साड़ी में चाहिए दमदार लुक तो ऐसे फ्रिल के साथ बोट नेक ब्लाउज आपके साड़ी की सुंदरता बढ़ेगी।
साड़ी में चाहिए मॉर्डन और स्टाइलिश लुक तो इस तरह के ट्रेंडी स्वीटहार्ट नेक आपके ब्लाउज और साड़ी दोनों की खूबसूरती को बढ़ाएगी।
कॉटन की साड़ी में दिखना है कूल, क्लासी और प्रोफेशनल तो इस तरह के स्टेंड कॉलर नेक ब्लाउज आपके साड़ी के लिए परफेक्ट डिजाइन है।