Women's Day पर पहनें चेक साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन,लगेंगी बला की खूबसूरत
Hindi

Women's Day पर पहनें चेक साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन,लगेंगी बला की खूबसूरत

ब्लू व्हाइट चेक साड़ी
Hindi

ब्लू व्हाइट चेक साड़ी

आप अपने ऑफिस में वूमेंस पार्टी में पहनें चेक साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन। ये कलर बहुत कम मिलते हैं, इसके साथ ब्लैक हाइ नेक टाइप ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
येलो व्हाइट चेक साड़ी
Hindi

येलो व्हाइट चेक साड़ी

वूमेंस डे पार्टी पर आप येलो व्हाइट चेक साड़ी पहनें। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। आप इस साड़ी को बेल्ट के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
बनारसी चेक साड़ी
Hindi

बनारसी चेक साड़ी

बनारसी में पहनें चेक साड़ी, फिलहाल इस तरह की साड़ी का ट्रेंड है। आप अपने लुक को कुछ खास और यूनिक नया लुक चाहती हैं तो आप इसे जरूर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉर्टन चेक साड़ी

ये कॉर्टन चेक साड़ी में आप बहुत कम्फर्टेबल फील करेंगी। आप वूमेंस डे जैसे खास मौके पर इस साड़ी को पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट चेक साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट चेक साड़ी पहनने पर बेहद क्लासिक नजर आएंगी। आप इसके साथ हैवी जूलरी भी पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक कमाल का लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड चेक साड़ी

प्रिंटेड चेक साड़ी का ये रंग बेहद यूनिक और एलिगेंट लुक नजर आ रहा। अगर आप भी वर्किंग वूमेन हैं तो आप इस तरह की चेक साड़ी ऑफिस वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

Holi पर खाली हाथ न करें लाडो को विदा ! पहनाएं हल्की Silver Payal

दो पीढ़ी मजबूत डिजाइन की करेगी तारीफ! 20 ग्राम में बनवाएं 2 गोल्ड बैंगल्स

BF कर बैठेगा नादानियां, करें Khushi kapoor की तरह Summer मेकअप

साड़ी से ज्यादा नजरें टिकेगी ब्लाउज पर, बनवाएं ये 6 Trendy Neckline