कोल्हापुरी, मोजड़ी या हील्स? Office Kurti संग क्या जमेगा बेस्ट
Other Lifestyle Mar 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
ऑफिस के लिए कौनसा फुटवियर बेस्ट?
ऑफिस वियर के लिए कपड़े ही नहीं, बल्कि सही फुटवियर चुनना भी जरूरी है। आपके फुटवियर से स्टाइल स्टेटमेंट बनता है। जानें कोल्हापुरी, मोजड़ी या हील्स में से ऑफिस के लिए कौनसा बेस्ट?
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश कोल्हापुरी
एथनिक और इंडो-वेस्टर्न कुर्तियों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं। ये पूरी तरह फ्लैट और लाइटवे होती हैं। आप इनको कॉटन, लिनन या चिकनकारी कुर्ती के साथ जरूर पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
क्यों चुनें कोल्हापुरी चप्पलें?
कोल्हापुरी चप्पलें ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ क्लासी अपील भी देती हैं। यह ओपन-टू डिजाइन के कारण पैरों को आरामदायक बनाती है और लंबे समय तक पहनने के लिए परफेक्ट होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
एथनिक एलिगेंस के लिए परफेक्ट
स्ट्रेट फिट कुर्ती और लॉन्ग कुर्तियों के साथ मोजड़ी परफेक्ट हैं। मीडियम व हल्की पैडिंग के साथ सपोर्टिव डिजाइन चुनें। प्रिंटेड, अनारकली या चिकनकारी कुर्ती के लिए ये परफेक्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्यों चुनें मोजड़ी?
मोजड़ी एक ऐसी फुटवियर है जो राजस्थानी और पंजाबी स्टाइल को ऑफिस लुक में भी ऐड कर देती है। अगर आप एथनिक टच को बरकरार रखते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो मोजड़ी एक शानदार ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
पावरफुल और एलिगेंट लुक देंगी हील्स
फॉर्मल कुर्ती और ऑफिस मीटिंग्स के लिए हील्स बेस्ट हैं। लेकिन मीडियम हो या लो और लंबे समय तक पहनने पर पैरों में थकावट हो सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्यों चुनें हील्स?
हील्स, एक पावरफुल और प्रोफेशनल अपील देगी। अगर आपको ऑफिस में इम्पोर्टेंट प्रेजेंटेशन या मीटिंग अटेंड करनी हो, तो यह बेस्ट चॉइस है। ब्लॉक हील्स या लो-पेंसिल हील्स बेहतर ऑप्शन रहेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कौन-सा फुटवियर सबसे बेस्ट?
अगर आपको स्टाइल के साथ ट्रेडिशनल टच चाहिए, तो मोजड़ी बेस्ट चॉइस है। अगर आप कंफर्ट और कैजुअल वाइब चाहती हैं, तो कोल्हापुरी चप्पल बेस्ट रहेगी। लेकिन हील्स ओकेजनली सही रहेंगी।