चाणक्य नीति: करियर के लिए संजीवनी हैं ये 8 बातें, ऑफिस में जरूर अपनाएं
Hindi

चाणक्य नीति: करियर के लिए संजीवनी हैं ये 8 बातें, ऑफिस में जरूर अपनाएं

Chanakya Neeti है कूटनीति और लाइफ मैनेजमेंट का अनमोल खजाना
Hindi

Chanakya Neeti है कूटनीति और लाइफ मैनेजमेंट का अनमोल खजाना

आचार्य चाणक्य की सोच आज भी उतनी ही प्रभावशाली है जितनी हजारों साल पहले थी। उनकी नीतियां राजनीति, कूटनीति और जीवन प्रबंधन का अनमोल खजाना हैं।

Image credits: Getty
चाणक्य की सीख आज के समय में ऑफिस, करियर पर भी होती है लागू
Hindi

चाणक्य की सीख आज के समय में ऑफिस, करियर पर भी होती है लागू

राजाओं और मंत्रियों को दी गई चाणक्य की सीख, आज के समय में ऑफिस, करियर और निजी जीवन में भी पूरी तरह लागू होती है।

Image credits: adobe stock
चाणक्य की ये 8 नीतियां आपके करियर के लिए हैं संजीवनी
Hindi

चाणक्य की ये 8 नीतियां आपके करियर के लिए हैं संजीवनी

अगर आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, बॉस को खुश रखना चाहते हैं या ऑफिस में अपनी इमेज मजबूत बनानी है, तो चाणक्य की ये 8 नीतियां आपके लिए संजीवनी साबित हो सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बॉस से आगे न निकलें

अपने बॉस को सबसे बेहतर महसूस कराएं। अपनी प्रतिभा छिपाएं, ताकि वे असुरक्षित महसूस न करें।

Image credits: Getty
Hindi

दुश्मनों का सही उपयोग करें

दोस्तों पर अति विश्वास न करें, क्योंकि वे भी धोखा दे सकते हैं। सही रणनीति से दुश्मन को वफादार बनाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अपने राज गुप्त रखें

अपनी योजनाओं को दूसरों पर जाहिर न करें। रहस्यमयी बने रहें, ताकि कोई आपके अगले कदम का अंदाजा न लगा सके।

Image credits: Getty
Hindi

शब्दों से अधिक काम से बोलें

बहस की जगह अपने काम से खुद को साबित करें। कम बोलें और अपनी छवि को हमेशा मजबूत बनाए रखें।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरों से काम लें

अपनी बात को तार्किक रूप से रखें, ताकि लोग आपके लिए काम करने को तैयार हों। दूसरों की मेहनत का लाभ उठाएं।

Image credits: Getty
Hindi

आवश्यकता का रिश्ता बनाएं

दूसरों को अपने ऊपर निर्भर करें, ताकि नियंत्रण आपके हाथ में रहे। सही समय पर थोड़ा ईमानदार और उदार बनें।

Image credits: Getty
Hindi

दुश्मन को पूरी तरह हराएं

किसी विरोधी को अधूरा न छोड़ें, वरना वह फिर से ताकतवर होकर बदला ले सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

गायब रहकर महत्व बढ़ाएं

कभी-कभी अनुपस्थित रहना भी ताकत देता है। लोग तब आपकी कद्र ज्यादा करते हैं, जब आप उनकी पहुंच से बाहर होते हैं।

Image credits: Getty

Women's Day पर दिखेगा ग्रेस ! 2K में खरीदें प्रजाकता माली सी साड़ी

Women's Day पर पहनें चेक साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन,लगेंगी बला की खूबसूरत

Holi पर खाली हाथ न करें लाडो को विदा ! पहनाएं हल्की Silver Payal

दो पीढ़ी मजबूत डिजाइन की करेगी तारीफ! 20 ग्राम में बनवाएं 2 गोल्ड बैंगल्स