Hindi

न लिपस्टिक न आईशैडो! सिर्फ 1 बूंद टिंट से करें कंप्लीट फेस मेकअप

Hindi

नो-मेकअप लुक के लिए – मिनिमल और फ्रेश अपियरेंस

  • बिना ज्यादा मेकअप के सिर्फ टिंट से नो-मेकअप मेकअप लुक पा सकते हैं।
  • टिंट को लिप्स, चीक्स और आईलिड्स पर लगाकर ब्लेंड करें।
  • इसे मस्कारा और ब्राउज सेट करके और भी फ्रेश बना सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi

लिप्स के लिए – नैचुरल लिपस्टिक की तरह

  • लिपस्टिक की जगह टिंट का इस्तेमाल करके नैचुरल और लॉन्ग-लास्टिंग लुक पा सकते हैं।
  • 1-2 बूंद टिंट को उंगलियों या ब्रश की मदद से लिप्स पर लगाएं और हल्के से ब्लेंड करें।
Image credits: Instagram
Hindi

कंटूरिंग – सटल फेस डाइमेंशन के लिए

  • ब्रॉन्जर या कंटूर की जगह टिंट का इस्तेमाल करें और सटल फेस डाइमेंशन पाएं।
  • हल्की मात्रा में गालों के होलो, नाक के किनारे और जॉलाइन पर लगाएं।
  • ब्रश की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें।
Image credits: Instagram
Hindi

चीक्स पर ब्लश – नेचुरल रोज़ी ग्लो

  • ब्लश की जगह टिंट का इस्तेमाल करें और नैचुरल फ्लश्ड लुक पाएं।
  • 1 बूंद टिंट को गालों पर लगाएं और हल्के हाथों से टैप करके ब्लेंड करें।
  • ज्यादा ग्लो चाहिए तो मॉइस्चराइजर के साथ लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi

हाइलाइटर – ग्लोइंग स्किन के लिए

  • हाइलाइटर की जगह लिक्विड टिंट का इस्तेमाल करके ग्लोइंग स्किन लुक पाएं।
  • टिंट को मॉइस्चराइजर या फाउंडेशन के साथ मिक्स करें।
  • इसे गालों की ऊपरी हड्डी, नाक की टिप और चिन पर हल्का सा लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi

आईशैडो – सॉफ्ट और ट्रेंडी आई मेकअप

  • आईशैडो की जगह टिंट लगाकर सॉफ्ट और ट्रेंडी आई मेकअप क्रिएट करें।
  • उंगली या ब्रश की मदद से टिंट को पलक पर अप्लाई करें और अच्छी तरह ब्लेंड करें।
  • डिफाइंड लुक के लिए टिंट की 2 लेयर लगाएं।
Image credits: Instagram

गृहलक्ष्मी की 1st होली बनेगी यादगार, गोल्ड पायल करें Gift

चाहे पहनें ढीली या बिल्कुल FIT, गर्मियों में जचेंगी 6 लाइट फैब्रिक प्रिंटेड Dress

कोल्हापुरी, मोजड़ी या हील्स? Office Kurti संग क्या जमेगा बेस्ट

चाणक्य नीति: करियर के लिए संजीवनी हैं ये 8 बातें, ऑफिस में जरूर अपनाएं