Hindi

Women's day: Sonali Bendre की 6 टिप्स, वर्किंग वुमन को रखेगी सदा खुश

Hindi

सोनाली बेंद्रे की मोटिवेशनल हैप्पीनेस टिप्स

90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा सोनाली बेंद्रे अपनी ग्रेसफुल पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। कैंसर सर्वाइवर के विचार हर महिला के लिए प्रेरणादायक हैं, खासकर वर्किंग वुमन के लिए।

Image credits: instagram
Hindi

पुरानी और नई सोच का बैलेंस

सोनाली बेंद्रे का कहना है कि हमें अपने बड़ों से मिली सीख और जीनव के अनुभवों को अपनाना चाहिए। हमें नई सोच अपना चाहिए, लेकिन पुरानी अच्छी आदतों को भी बनाए रखना जरूरी है।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

पीछे देखने की जरूरत नहीं

ज़िंदगी हमेशा आगे बढ़ती है, इसलिए हमें भी पीछे देखने के बजाय अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए। गुजरा हुआ कल बदल नहीं सकता, लेकिन आज और आने वाला कल हमारे हाथ में है।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

टाइम मैनेजमेंट को समझें

सोनाली कहती हैं कि समय प्रबंधन सबसे जरूरी चीज है, खासकर वर्किंग वुमन के लिए। घर, काम और परिवार इन सभी चीजों को सही तरीके से मैनेज करने के लिए समय का सही उपयोग जरूरी है।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

सेल्फ लव है खुश रहने की कुंजी

असली खुशी खुद को अपनाने में है। अपनी खूबियों और कमजोरियों को स्वीकार करें और खुद से प्यार करना सीखें, क्योंकि जब आप खुद को खुश रखेंगे, तभी दूसरों के साथ भी खुश रह पाएंगे।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

एडेप्ट करने की कला

इंसान का विकास तभी संभव है जब वह परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाले। पुरानी चीजों को पूरी तरह छोड़ना जरूरी नहीं, बल्कि नई चीजों के साथ एडजस्ट करना और खुद को बेहतर बनाना जरूरी है।

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

ओवरथिंकिंग से बचें

किसी भी समस्या के बारे में जरूरत से ज्यादा सोचना और खुद को दुखी करना समाधान नहीं है। ओवरथिंकिंग करने से हम केवल परेशान होते हैं। इसलिए समाधान खोजें, चिंता नहीं।

Image credits: Instagram /iamsonalibendre

बलखाती चाल देख शोहर होंगे मदहोश, क्रिस्टल सैंडल बढ़ाएं पैरों की रौनक

Indian Baby Girl :शहजादी के लिए यहां से चुनें खूबसूरत नाम, देखें List

कबाड़ का जुगाड़, गत्ते से बनाएं ये कमाल के होम डेकोर आइटम

न लिपस्टिक न आईशैडो! सिर्फ 1 बूंद टिंट से करें कंप्लीट फेस मेकअप