Hindi

अनुष्का शर्मा के इयररिंग्स: ₹500 में पाएं एथेनिक+बोल्ड लुक

Hindi

इयर कफ इयररिंग्स

अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो आपके पास अनुष्का शर्मा की तरह ट्रेंडी इयर कफ जरूर होने चाहिए। इसमें उन्होंने ड्रॉपलेट इयररिंग्स के साथ ऊपर एक इयर कफ डाला है।

Image credits: social media
Hindi

हूप्स इयररिंग्स

सिंपल हूप्स इयररिंग्स की जगह आप ट्रेंडी लुक के लिए अनुष्का शर्मा की तरह गोल्ड बेस में हैंगिंग वाला हूप इयररिंग्स भी चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चांदबाली

एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए आपके पास इस तरह की चांदबाली जरूर होनी चाहिए, जिसमें मोती और कुंदन का काम किया है। ऑनलाइन इस तरह की चांदबाली ₹500 में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स

हर लड़की के पास इस तरह के हैवी ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। इसे वह बोहेमिया लुक के लिए किसी कुर्ती या सूट पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

झुमकी

इंडियन लुक के लिए इस तरह की झुमकियां बेस्ट ऑप्शन है। जैसे अनुष्का शर्मा ने गोल्ड बेस में लटकन वाली झुमकी पहनी हुई हैं। इसे आप साड़ी या सूट पर कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

कुंदन वर्क स्टेटमेंट इयररिंग्स

अनुष्का की तरह सोबर और क्लासी लुक के लिए आप इस तरह के कुंदन के वर्क की हुई सिंपल सा स्टेटमेंट इयररिंग्स भी चुन सकती हैं, जिसमें एक ड्रॉपलेट झुमकी दी है।

Image credits: social media
Hindi

स्टड इयररिंग्स

कॉलेज, ऑफिस या डेली वियर के लिए अगर आप सिंपल और स्टेटमेंट इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो अनुष्का की तरह सिल्वर बेस में इस तरह के स्टड इयररिंग्स चुन सकती हैं। 

Image credits: social media

Trend भी Comfort भी! ऑफिस डेज में पहनें 7 मंदारिन कॉलर कुर्ती

Women's day: Sonali Bendre की 6 टिप्स, वर्किंग वुमन को रखेगी सदा खुश

बलखाती चाल देख शोहर होंगे मदहोश, क्रिस्टल सैंडल बढ़ाएं पैरों की रौनक

Indian Baby Girl :शहजादी के लिए यहां से चुनें खूबसूरत नाम, देखें List