नई बहू अपनी अलमारी में एंब्रॉयडरी बांधनी अनारकली सूट जरूर रखें। अगर आपका रंग गोरा है तो ब्लू शेड के बांधनी सूट आप पर खूब जमेंगे।
जरी एंब्रॉयडरी शॉर्ट सूट के साथ आप बांधनी प्रिंट का शरारा भी चुन सकती हैं। ऐसे शरारा आप प्लेन सूट के साथ भी ट्राई करें।
ब्लू कलर के बांधनी सूट में फुल स्लीव खूब जमेंगी। आप शिफॉन के प्लेन दुपट्टे संग सूट पहनें।
गर्मियों में बांधनी सूट की डिमांड काफी बढ़ जाती है। आप साथ में प्लेन पैंट पहन सकती हैं।
अगर ढीले सूट पहनना पसंद है तो आप बांधनी सिल्क एंब्रॉयडर्ड कटदाना सूट ट्राई करके देख सकती हैं। साथ में एंब्रॉयडरी शरारा जमेगा।
सिल्क फैब्रिक में डबल नेकलाइन बांधनी सूट भी आपकी सिंपल स्टाइल को इनहेंस कर देगा। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स ट्राई करके देखें।