डीप नेक ब्लाउज के साथ नताशा स्टानकोविच ने रेडी टू वियर सिल्वर शीयर साड़ी पहनी हैं। इस तरह की साड़ी आप कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं। 3-5 हजार में सेम पैटर्न की साड़ी आ जाएगी।
रेड प्लेन शिफॉन की साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ ने चोली कट ब्लाउज पहना है। जिसमें सीक्वेंस वर्क किया गया है।
ब्लैक रफल साड़ी पर गोल्डन फ्रिंज का खूबसूरत वर्क किया गया है। साड़ी के बॉर्डर को रफल लुक देते हुए बनाया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।
हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने शिमरी साड़ी पहना है जो काफी गॉर्जियस लग रहा है। साड़ी पर बेल्ट जोड़कर इसे मॉर्डन टच दिया गया है।
कोर्सेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने स्लीट कट रेडी टू वियर साड़ी पहना है। साड़ी को ग्लैमराइज करने के लिए उन्होंने ब्लैक बूट पहना है।
हैवी वर्क रेड साड़ी दुल्हन के लिए परफेक्ट है। नताशा के रेड साड़ी का बॉर्डर काफी चौड़ा और हैवी वर्क से ससजा है। आप इस तरह की साड़ी अपने लिए भी खरीद सकती हैं।