100 साल तक नहीं जाएगी चमक,चुनें Dia mirza की तरह 7 स्टनिंग साड़ी
Hindi

100 साल तक नहीं जाएगी चमक,चुनें Dia mirza की तरह 7 स्टनिंग साड़ी

गोल्डन जरी वर्क ब्लैक साड़ी
Hindi

गोल्डन जरी वर्क ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। सिल्क की इस साड़ी को अगर अच्छे तरीके से रखा जाए तो इसकी चमक 100 तक बरकरार रहेगी। अच्छी क्वालिटी में ये साड़ी आपको 10-12K में आएगी।

Image credits: Dia mirza/instagram
सिल्वर टिशू साड़ी
Hindi

सिल्वर टिशू साड़ी

टिशू साड़ी अपने चमक के लिए महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। प्लेन सिल्वर टिशू साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। प्योर टिशू साड़ी 10 -15 हजार के बीच आ जाएगी।

Image credits: dia mirza Instagram
पर्पल बांधनी प्रिंट साड़ी
Hindi

पर्पल बांधनी प्रिंट साड़ी

पर्पल कलर की साड़ी पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। प्योर सिल्क की इस तरह की साड़ी आपको एक रॉयल लुक देने में मदद करती है। इस तरह की साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गोल्डन वर्क हैवी साड़ी

दुल्हन के लिए रेड कलर की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। साड़ी पर गोल्डन जरी का का काम किया गया है। दीया मिर्जा की इस साड़ी की कीमत 3 लाख है, तो समझ सकते हैं कि इसकी उम्र कितनी साल होगी।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

व्हाइट शिफॉन की साड़ी पर थ्रेड का वर्क किया गया है। होली की पार्टी के लिए यह साड़ी परफेक्ट है। आप इस तरह की साड़ी ना सिर्फ आसानी से कैरी कर सकती हैं, बल्कि सहेज कर रखना भी आसान है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रीम कलर की कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी हो या फिर बनारसी, इन साड़ियों की उम्र काफी होती है। इसे किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकते हैं। बशर्ते की आप अच्छी क्वालिटी की साड़ी खरीदें।

Image credits: dia mirza Instagram

बड़ी बहन से पहले आपको मिलेगा वेडिंग प्रपोजल, पहनें नूपुर सेनन से 8 फ्लोई लहंगे

ऊंची वाली हील्स नहीं, दुल्हन के पैरों पर छाएगी ये फंकी+ट्रेंडी Crocs Designs

छोटे और कर्ली बालों में खूब जचेंगे Fatima Sana Sheikh से Hairstyle

स्वर्ग से उतरी लगें अप्सरा! कर्वी गर्ल्स पहनें राशि से 10 Blouse