फ्लावरकट नेकलेस डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है। हैवी हार की जगह आप इस तरह का मॉर्डन हार अपनी बहू के लिए चुन सकती हैं।
अगर आप कुछ हैवी लेकिन यूनिक नेकलेस की तलाश में हैं तो गार्डन थीम पर डिजाइन इस हार को देख सकते हैं। फ्लावर लीफ कट के साथ-साथ नग से सजे हुए मोर को डिजाइन किया गया है।
देखने में भले ही यह हार काफी हैवी वग रहा हो, लेकिन जालीदार होने की वजह से इसका वेट कम हैं। लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह के खूबसूरत नेकलेस बहू को चढ़ाने के लिए खरीद सकते हैं।
ट्विस्ट नेकलेस डिजाइन को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इस तरह के नेकलेस 15-20 ग्राम के अंदर आ जाएगा। लेकिन यह ताउम्र के लिए एक खूबसूरत धरोहर के तौर पर रहेगा।
बेल पैटर्न नेकलेस एथनिक ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूब जचता है। 22 कैरेट या फिर 18 कैरेट में इस पैटर्न का गोल्ड नेकलेस डिजाइन करवा सकते हैं।
कट पैटर्न के साथ इस गोल्ड नेकलेस के नीचे मोती लगाया गया है। सोने के मोती के साथ डिजाइन इस नेकलेस की कीमत वैसे तो काफी ज्यादा है। लेकिन आप ताउम्र इस हार को पहन सकती हैं।
अगर आप गोल्डनेकलेस खरीदने जा रहे हैं तो अपने बजट को जरूर देखें। इसके साथ ही हॉलमार्क वाले ही गोल्ड खरीदें। क्योंकि यह शुद्ध सोने की पहचान होती है।