सब कहेंगे ससुरजी हो तो ऐसे, बहू को चढ़ाएं ये 8 मॉर्डन Gold नेकलेस
Other Lifestyle Mar 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लावरकट नेकलेस डिजाइन
फ्लावरकट नेकलेस डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है। हैवी हार की जगह आप इस तरह का मॉर्डन हार अपनी बहू के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गार्डन थीम नेकलेस डिजाइन
अगर आप कुछ हैवी लेकिन यूनिक नेकलेस की तलाश में हैं तो गार्डन थीम पर डिजाइन इस हार को देख सकते हैं। फ्लावर लीफ कट के साथ-साथ नग से सजे हुए मोर को डिजाइन किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
जालीदार पैटर्न नेकलेस
देखने में भले ही यह हार काफी हैवी वग रहा हो, लेकिन जालीदार होने की वजह से इसका वेट कम हैं। लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह के खूबसूरत नेकलेस बहू को चढ़ाने के लिए खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्ट नेकलेस डिजाइन
ट्विस्ट नेकलेस डिजाइन को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इस तरह के नेकलेस 15-20 ग्राम के अंदर आ जाएगा। लेकिन यह ताउम्र के लिए एक खूबसूरत धरोहर के तौर पर रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बेल पैटर्न नेकलेस
बेल पैटर्न नेकलेस एथनिक ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूब जचता है। 22 कैरेट या फिर 18 कैरेट में इस पैटर्न का गोल्ड नेकलेस डिजाइन करवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी गोल्ड नेकलेस
कट पैटर्न के साथ इस गोल्ड नेकलेस के नीचे मोती लगाया गया है। सोने के मोती के साथ डिजाइन इस नेकलेस की कीमत वैसे तो काफी ज्यादा है। लेकिन आप ताउम्र इस हार को पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन नेकलेस खरीदते वक्त ध्यान रखने वाली बातें
अगर आप गोल्डनेकलेस खरीदने जा रहे हैं तो अपने बजट को जरूर देखें। इसके साथ ही हॉलमार्क वाले ही गोल्ड खरीदें। क्योंकि यह शुद्ध सोने की पहचान होती है।