सब कहेंगे ससुरजी हो तो ऐसे, बहू को चढ़ाएं ये 8 मॉर्डन Gold नेकलेस
Hindi

सब कहेंगे ससुरजी हो तो ऐसे, बहू को चढ़ाएं ये 8 मॉर्डन Gold नेकलेस

फ्लावरकट नेकलेस डिजाइन
Hindi

फ्लावरकट नेकलेस डिजाइन

फ्लावरकट नेकलेस डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है। हैवी हार की जगह आप इस तरह का मॉर्डन हार अपनी बहू के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
गार्डन थीम नेकलेस डिजाइन
Hindi

गार्डन थीम नेकलेस डिजाइन

अगर आप कुछ हैवी लेकिन यूनिक नेकलेस की तलाश में हैं तो गार्डन थीम पर डिजाइन इस हार को देख सकते हैं। फ्लावर लीफ कट के साथ-साथ नग से सजे हुए मोर को डिजाइन किया गया है। 

Image credits: pinterest
जालीदार पैटर्न नेकलेस
Hindi

जालीदार पैटर्न नेकलेस

देखने में भले ही यह हार काफी हैवी वग रहा हो, लेकिन जालीदार होने की वजह से इसका वेट कम हैं। लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह के खूबसूरत नेकलेस बहू को चढ़ाने के लिए खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्विस्ट नेकलेस डिजाइन

ट्विस्ट नेकलेस डिजाइन को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इस तरह के नेकलेस 15-20 ग्राम के अंदर आ जाएगा। लेकिन यह ताउम्र के लिए एक खूबसूरत धरोहर के तौर पर रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बेल पैटर्न नेकलेस

बेल पैटर्न नेकलेस एथनिक ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूब जचता है। 22 कैरेट या फिर 18 कैरेट में इस पैटर्न का गोल्ड नेकलेस डिजाइन करवा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड नेकलेस

कट पैटर्न के साथ इस गोल्ड नेकलेस के नीचे मोती लगाया गया है। सोने के मोती के साथ डिजाइन इस नेकलेस की कीमत वैसे तो काफी ज्यादा है। लेकिन आप ताउम्र इस हार को पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन नेकलेस खरीदते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

अगर आप गोल्डनेकलेस खरीदने जा रहे हैं तो अपने बजट को जरूर देखें। इसके साथ ही हॉलमार्क वाले ही गोल्ड खरीदें। क्योंकि यह शुद्ध सोने की पहचान होती है। 

Image credits: pinterest

हार्द‍िक पंड्या की Ex वाइफ नताशा सी पहनें साड़ी, हुस्न पर बोल्ड होंगे

100 साल तक नहीं जाएगी चमक,चुनें Dia mirza की तरह 7 स्टनिंग साड़ी

बड़ी बहन से पहले आपको मिलेगा वेडिंग प्रपोजल, पहनें नूपुर सेनन से 8 फ्लोई लहंगे

ऊंची वाली हील्स नहीं, दुल्हन के पैरों पर छाएगी ये फंकी+ट्रेंडी Crocs Designs