Hindi

बेटी को लिवाने घर आए दामाद, गिफ्ट में दें Wrist Watch, 6 शानदार डिजाइन

Hindi

मर्दों के लिए शानदार घड़ियां

औरतों से ज्यादा मर्द घड़ियां पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में मार्केट में कई स्टाइलिश और एक से बढ़कर एक डिजाइनर वॉचेस अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. ब्लैक डायल वॉच

कई पुरुषों ब्लैक डायल की घड़ी पहनना पसंद हैं। इस घड़ी में सिम्पल सा डायल है, जो दिखने में काफी शानदार लगता है। इस तरह की वॉचेस मार्केट में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. लेदर पट्टा घड़ी

कई मर्दों को घड़ियों में लेदर का पट्टा पसंद आता है। इस घड़ी में डार्क ब्राउन कलर का लेदर का पट्टा काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। वैसे, कई रंगों के पट्टे भी अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. मेटैलिक वॉच

पुुरुषों को मेटैलिक कलर का घड़ियां भी पसंद आती हैं। डिजाइनर डायल के साथ मेटैलिक पट्टे वाली घड़ी की भी खूब डिमांड है। इन्हें ऑफिस में कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. गोल्डन वॉच

ज्यादातर पुरुष गोल्डन कलर की घड़ी पहनना पसंद करते हैं। गोल्डन डायल और पट्टे वाली घड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। गोल्डन होने से घड़ी का लुक बहुत ही शानदार दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. डिजाइनर वॉच

कुछ मर्द ऐसे भी हैं, जिन्हें डिजाइनर घड़ियां पसंद आती हैं। बिग डायल और शानदार लुक वाली घड़ियां भी मार्केट में अवेलेबल हैं। इन्हें आप ओकेशनली कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. ओवल शेप वॉच

मार्केट में डिफरेंट शेप की भी घड़ियां मिल रही हैं। ओवल-स्क्वायर शेप की घड़ियां भी मर्द पहनना पसंद करते हैं। ये घड़ियां गोल्डन या फिर मेटैलिक कलर में भी उपब्लध हैं।

Image credits: pinterest

IIFA फैशन ट्रेंड ऑन पॉइंट! ₹500 में लें ऐसे रेडीमेड Golden Blouse

शरारा-गरारा नहीं, रमजान में पहनें Celebs Inspired Trendy Anarkali Suit

IIFA की शान करीना कपूर ! ड्रेप्ड साड़ी में दिखीं हसीन, देखें 8 ऑप्शन

मस्तानी चाल-मतवाला अंदाज! लंबी गर्ल चुनें Karishma सी 10 साड़ी