Hindi

रमजान में शरारा-गरारा संग पहने Chandbali, लगेंगी चांद का टुकड़ा

Hindi

पर्ल एंड कुंदन चांदबाली

रमजान ही नहीं दूसरे इवेंट जैसे शादी, ब्याह और पार्टी फंक्शन के लिए आप ऐसे हैवी और लॉन्ग पर्ल-कुंदन वाली चांदबाली को पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज चांदबाली

ऑक्सीडाइज चांदबाली की ये डिजाइन आपके अनाकली से लेकर शरारा और गरारा तक हर तरह के सूट के साथ जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ कुंदन चांदबाली

आउटफिट को देना है रॉयल और एलिगेंट लुक तो इस तरह के कुंदन जड़ाऊ चांदबाली आपके चहरे ही नहीं आउटफिट के साथ भी मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी स्टोन एंड पर्ल चांदबाली

रमजान के इस खास अवसर पर अगर आप हैवी आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो ऐसे हैवी स्टोन वाली पर्ल चांदबाली आउटफिट के लिए परफेक्ट मैच हो सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल जाड़ाऊ चांदबाली

पर्ल जड़ाऊ चांदबाली रमजा, इफ्तार और ईद के मौके लिए बेहद सुंदर और डिसेंट पीस है, इसे शरारा, गरारा और अनारकली के साथ मैच कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड जड़ाऊ चांदबाली

आर्टिफिशियल हैवी चांदबाली पहनना है मुश्किल तो इस तरह के शानदार गोल्डन जड़ाऊ पैटर्न में चांदबाली आपके चहरे और गरारा-शरारा की शान बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest

बिछिया पहनने का नया ट्रेंड+स्टाइल, 7 Designs से बदलेगी पैरों की रंगत

जया किशोरी सी दिखना चाहती हैं सुंदर+सोबर, पहनें ये 7 खूबसूरत सूट

IIFA 2025: साड़ी स्टाइलिंग का New Way, करिश्मा से लेकर करीना ने सेट किया ट्रेंड

बेटी को लिवाने घर आए दामाद, गिफ्ट में दें Wrist Watch, 6 शानदार डिजाइन